Toxic & Dhurandhar 2 clash: मूर्ख देखेगा 'टॉक्सिक', देशभक्तों के लिए धुरंधर ही बेस्ट! X पर लड़ पड़े Yash और Ranveer के फैंस
2026 का साल बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत के लिए तैयार है, जहां यश की फिल्म ‘Toxic: A Fairytale for Grown-Ups’ और रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2' 19 मार्च को एक साथ रिलीज होंगी. यश के जन्मदिन पर आए Toxic के R-Rated टीजर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। 1960 के दशक के गोवा की अंडरवर्ल्ड कहानी पर बनी Toxic जहां डार्क गैंगस्टर ड्रामा है, वहीं धुरंधर 2 एक रियलिस्टिक जासूसी थ्रिलर मानी जा रही है. दोनों फिल्मों को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बहस छिड़ चुकी है.
Toxic & Dhurandhar 2 Clash: 2026 का साल बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही जोरदार तरीके से शुरू हुआ है. कई बड़ी फिल्में एक-दूसरे से टक्कर लेने के लिए तैयार हैं और दर्शकों का एक्साइटमेंट पीक पर है. इस बार सबसे ज्यादा चर्चा है यश की फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' (Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups) और रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2' (Dhurandhar) की. दोनों फिल्में 19 मार्च 2026 को एक साथ रिलीज हो रही हैं. फैंस इसे पूरे भारत स्तर पर अब तक का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश बता रहे हैं. यश के जन्मदिन यानी 8 जनवरी 2026 को फिल्म बनाने वालों ने एक खास आर-रेटेड टीजर जारी किया/ इसमें यश अपने किरदार 'राया' के रूप में नजर आए. यह टीजर एक्शन से भरपूर था और यश ने इसमें बड़े पर्दे पर धमाकेदार एक्शन की एक छोटी सी झलक दिखा.
फैंस इस टीजर को देखकर बहुत एक्साइटेड हो गए और चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर छा गई. 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' एक गंभीर अपराध और गैंगस्टर ड्रामा है, जो 1960 के दशक के गोवा में सेट है. फिल्म की कहानी उस अंडरवर्ल्ड की दुनिया में जाती है, जहां एक ताकतवर ड्रग कार्टेल छुपकर काम करता है. गोवा के खूबसूरत बीच और रात की जिंदगी के पीछे छिपी इस खतरनाक दुनिया को फिल्म बड़े पर्दे पर दिखाएगी. यह एक परियों की कहानी जैसी है, लेकिन सिर्फ बड़े लोगों के लिए मतलब बहुत डार्क और इंटेंस.
'टॉक्सिक' और 'धुरंधर 2' का मुकाबला
इस रिलीज डेट की अनाउंसमेंट के बाद से ही रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म 'धुरंधर' के सीक्वल 'धुरंधर 2' से इसकी तुलना शुरू हो गई. 'धुरंधर' एक जासूसी थ्रिलर थी जो 2025 में बहुत बड़ी हिट साबित हुई. अब इसका दूसरा भाग एक और रोमांचक जासूसी कहानी लेकर आ रहा है. दोनों फिल्मों का एक ही दिन रिलीज होना फैंस के लिए बहुत बड़ा ट्रीट है. वे इसे एक जबरदस्त बॉक्स ऑफिस जंग मान रहे हैं. कई लोग इसकी तुलना हॉलीवुड की मशहूर 'बार्बेनहाइमर' से कर रहे हैं, जब 'बार्बी' और 'ओपेनहाइमर' एक साथ रिलीज हुई थीं और दोनों ने मिलकर रिकॉर्ड तोड़े थे.
यूजर्स के बीच छिड़ गई बहस
अब सोशल मीडिया पर 'धुरंधर' वर्सेज 'टॉक्सिक' पर बहस छिड़ गई है आखिर थिएटर में कौन किसे मात देगा. टॉक्सिक: घटिया भोजपुरी पोर्न, भद्दा स्लोमोशनल वीडियो, सस्ते अमेरिकी कलाकार, वही पुराना 'जवान' और 'केजीएफ' वाला रंग, वही धुआं, बंदूकें, धमाके, वही घिसी-पिटी कहानी, एक आदमी बनाम 20 हज़ार की सेना, निर्देशक हैं गीतु मोहनदास @GeetuMohandas,जिन्होंने विजुअल कम्युनिकेशन की अंतिम परीक्षा में फेल हो गई थी. धुरंधर 2: सच्ची घटनाओं पर बेस्ड और डीप रिसर्च, शानदार कलर कॉम्बिनेशन और वास्तविक जीवन के स्थान कोई अश्लील सामग्री नहीं कोई पोर्न नहीं 'धुरंधर 2' टॉक्सिक से कहीं बेहतर केवल एक मूर्ख ही @TheNameIsYash की 'टॉक्सिक' देखने जाएगा आदित्य धर की धुरंधर के बजाय. रणवीर सिंह एक ही तरह का एक्टिंग करने वाले यश से कहीं बेहतर एक्टर हैं.'
दूसरे ने लिखा, 'धुरंधर में एक्शन सीन ज़्यादा रियल हैं. 'टॉक्सिक' में 'केजीएफ' और 'माफिया' का प्रभाव ज़्यादा दिखता है. सबसे बड़े बारबेनहाइमर टकराव की ओर बढ़ते हुए 'धुरंधर' ही सही!.'
एक अन्य ने कहा, 'सच कहूं तो!! #धुरंधर आसानी से यह मुकाबला जीत जाएगी क्योंकि #TOXIC वही पुरानी चीज़ दोबारा पेश कर रहा है... आप समझ रहे हैं ना मेरा मतलब? खैर, आपका क्या ख्याल है?.'
एक ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि #धुरंधर2, #टॉक्सिक को नहीं हरा सकता.'
कौन होगा बॉक्स ऑफिस का धुरंधर
वहीं किसी ने कहा- #Toxic तो इसके सामने कहीं नहीं ठहरता. 'धुरंधर 2' तो इसे आसानी से मात दे देगा.' तो किसी ने कहा- ये #Dhurandhar2 से क्लैश करेगी?. नंगा पुंगा, अश्लीलता. अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ये दोनों बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाएंगी. 19 मार्च 2026 का दिन सिनेमा प्रेमियों के लिए यादगार होने वाला है.





