Begin typing your search...

Splitsvilla 16: भारत में प्यार ढूंढने आईं कौन हैं Sadhaaf Shankar? अफगानिस्तान से है ताल्लुक, क्यों लगाती सरनेम शंकर

MTV स्प्लिट्सविला 16 का प्रीमियर 9 जनवरी 2026 को हुआ और पहले ही एपिसोड से शो सुर्खियों में आ गया। सनी लियोन और करण कुंद्रा ‘क्वीन ऑफ हार्ट्स’ और ‘किंग ऑफ हार्ट्स’ के रूप में लौटे हैं, वहीं निया शर्मा और उर्फी जावेद ‘मिसचीफ मेकर्स’ बनकर ड्रामा बढ़ा रही हैं. इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट अफगानिस्तान की सदाफ शंकर हैं, जो शिव भक्त होने और भारतीय संस्कृति से जुड़ाव के कारण वायरल हो रही हैं.

Splitsvilla 16: भारत में प्यार ढूंढने आईं कौन हैं Sadhaaf Shankar? अफगानिस्तान से है ताल्लुक, क्यों लगाती सरनेम शंकर
X
( Image Source:  Instagram: sadhaafshankar )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 10 Jan 2026 2:41 PM IST

Who's Sadhaaf Shankar: MTV स्प्लिट्सविला 16 जो 9 जनवरी 2026 को प्रीमियर हुआ. पिछले सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद शो को फिर से बनाया गया है, और इस बार ये और भी ज्यादा रोमांचक, ड्रामेटिक और अनोखा होने वाला है. इस सीजन में सनी लियोन और करण कुंद्रा होस्ट के रूप में वापस आए हैं. सनी को 'क्वीन ऑफ हार्ट्स' और करण को 'किंग ऑफ हार्ट्स' के अंदाज में दिखाया जा रहा है. दोनों मिलकर शो को बहुत मजेदार और इंटरेस्टिंग बनाते हैं.

इसके अलावा, निया शर्मा और उर्फी जावेद इस बार 'मिसचीफ मेकर्स' (शरारती किरदार) के रूप में नजर आएंगी. ये दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच में शरारतें करेंगी, टास्क में ट्विस्ट लाएंगी और ड्रामा बढ़ाएंगी. लेकिन अब शो के शुरू होते ही एक कंटेस्टेंट बेहद चर्चा में है जो अफगानिस्तान से हैं और अपने नाम के पीछे शंकर लगाती है.

कौन हैं सदाफ शंकर?

पहले एपिसोड में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं सदाफ शंकर नाम की एक विदेशी मॉडल ने. सदाफ अफगानिस्तान से हैं, लेकिन पिछले 10 साल से भारत में रह रही हैं. वो मुंबई में रहती हैं और खुद को 'दिल से इंडियन' कहती हैं. जब होस्ट करण कुंद्रा ने उनसे उनका इंट्रोडक्शन मांगा, तो सदाफ ने बताया कि वो बहुत बड़ी शिव भक्त हैं. उन्होंने अपने नाम में 'शंकर' इसलिए जोड़ा क्योंकि वो महादेव की पूजा में पूरी तरह लीन रहती हैं. ये सुनकर करण और बाकी कंटेस्टेंट्स हैरान रह गए.

पसंद है भारतीय लड़के

सदाफ ने 'हर-हर महादेव' भी बोला और सबकी तारीफें बटोरीं. सदाफ ने बताया कि वो यहां सच्चा प्यार ढूंढने आई हैं. उन्हें भारतीय लड़के बहुत पसंद हैं वो कहती हैं कि भारतीय लड़कों की स्किन टोन और नेचर बहुत क्यूट लगता है. साथ ही वो भारतीय खाने की दीवानी हैं, खासकर राजमा-चावल उनका फेवरेट है. सदाफ के इंस्टाग्राम पर उनकी ढेर सारी तस्वीरें हैं जहां वो भक्ति में डूबी दिखती हैं.

शिव जी के लिए रखती है व्रत

गणेश चतुर्थी पर गणपति की पूजा, शिवरात्रि पर व्रत रखकर शिव की आराधना सब कुछ वो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'प्यारे शिव, मैं ये व्रत आपके लिए रख रही हूं. किसी मजबूरी से नहीं, बल्कि अपनी इच्छा से, क्योंकि मेरे दिल में आप हमेशा महसूस होते हो. मेरी उलझनों में एक शांत स्वर की तरह, एक ऐसे घर की तरह जिसे मेरी आत्मा पहले से जानती है.'

शो का थीम और फॉर्मेट

इस सीजन का नाम है 'प्यार या पैसा' ये थीम बहुत ही यूनिक और नई है. कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप में बांटा गया है एक है प्यार विला (जहां सिर्फ प्यार और रिलेशनशिप पर फोकस है) और दूसरा है पैसा विला (जहां पैसा और अम्बिशन सबसे ऊपर है). कंटेस्टेंट्स को बार-बार ये फैसला लेना पड़ेगा कि वो दिल की सुनें या दिमाग की, प्यार चुनें या पैसा? ये डिलेमा शो को बहुत इंट्रेस्टिंग बनाता है. शो का लोकेशन तमिलनाडु के महाबलीपुरम के खूबसूरत बीच पर है.

कितने कंटेस्टेंट्स?

इस सीजन में कुल 32 कंटेस्टेंट्स हैं-16 लड़के और 16 लड़कियां. शो हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को रात 7 बजे MTV पर आता है. अगर आप टीवी पर नहीं देख पाते, तो एपिसोड्स JioHotstar पर भी स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होते हैं यानी तीन दिन हफ्ते में नया एपिसोड, ढेर सारा ड्रामा और रोमांस.

अगला लेख