ब्रेकअप की खबरों के बीच Tara Sutaria ने किसके लिए किया पहला पोस्ट? जानें Veer Pahariya का कैसा रहा रिएक्शन
Tara Sutaria और Veer Pahariya का ब्रेकअप हो चुका है. हालांकि, इस खबर पर अभी तक कपल ने मुहर नहीं लगाई है. अलग होने की खबरों के बीच तारा ने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट शेयर की है, जिसे देख फैंस हैरान हैं. साथ ही, इस पर Veer Pahariya के रिएक्शन के लिए भी लोग बेताब हैं.
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के ब्रेकअप रूमर्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. महज कुछ महीनों की डेटिंग के बाद दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली हैं. हालांकि, अब तक इस खबर पर कपल का कोई बयान नहीं आया है. सोशल पर इस ब्रेकअप का कारण पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों को बताया जा रहा है.
लेकिन इन सभी अफवाहों के बीच तारा ने सोशल मीडिया पर अपनी पहली पोस्ट शेयर कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. चलिए जानते हैं आखिर Tara Sutaria ने किसके पहला पोस्ट किया और इस पर Veer Pahariya का कैसा रिएक्शन रहा.
तारा सुतारिया का पहला पोस्ट

instagram-@tarasutaria
अफवाहों के बीच तारा ने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट डाली. कोई सफाई नहीं, कोई इमोशनल मैसेज नहीं. बल्कि, उन्होंने 'टॉक्सिक' का धमाकेदार पोस्टर शेयर किया. पोस्टर में सुपरस्टार यश राइफल थामे खड़े हैं- एकदम घातक और अट्रैक्टिक लुक. जहां पोस्ट में लिखा है कि फिल्म का टीजर महज 24 घंटों में सभी प्लेटफॉर्म्स पर 20 करोड़ व्यूज पार कर चुका है.
वीर पहाड़िया का कैसा रहा रिएक्शन?
इस फिल्म के टीजर पर अब तक वीर पहाड़िया ने अपना रिएक्शन नहीं दिया है. एक्टर ने न ही इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. ऐसे में फैंस का कहना है कि यह बात इस ओर इशारा करती है कि यकीनन दोनों की राहें जुदा हो गई हैं.
तारा का टॉक्सिक फिल्म से क्या है कनेक्शन?
दरअसल आपको बता दें कि 'टॉक्सिक' यश की अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड की दो खूबसूरत अदाकाराएं हैं. इनमें कियारा आडवाणी और तारा सुतारिया शामिल हैं. इस फिल्म में तारा का रोल दमदार होगा. एक्शन, रोमांस और थ्रिलर का यह कॉकटेल 19 मार्च को सिनेमाघरों में धमाल मचाएगा.
क्यों हुआ तारा-वीर का ब्रेकअप?
दरअसल यह कहानी मुंबई में हुए एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट से शुरू होती है. जहां वीर और तारा सुतारिया दोनों एक साथ नजर आए थे, लेकिन जब तारा स्टेज पर गई, तो एपी संग उनकी नजदीकियां देख वीर अनकंफर्टेबल हो गए थे. इस कॉन्सर्ट के महज 12-13 दिनों बाद ही सोशल मीडिया पर दोनों की ब्रेकअप की खबरें आ गई.





