Begin typing your search...

Breakup Man बने AP Dhillon! कॉन्सर्ट से पहले ही Tara Sutaria के करीब आ गए थे पंजाबी सिंगर, क्या ब्रेकअप तय था?

पंजाबी म्यूज़िक का सुपरस्टार एपी ढिल्लों आज सिर्फ अपने हिट गानों के लिए नहीं, बल्कि एक दिलचस्प टैगलाइन के लिए भी चर्चा में हैं ‘BREAKUP MAN’. अब सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि यह ब्रेकअप तो तय था क्योंकि दोनों पहले ही एक-दूसरे के करीब आ गए थे.

Breakup Man बने AP Dhillon! कॉन्सर्ट से पहले ही Tara Sutaria के करीब आ गए थे पंजाबी सिंगर, क्या ब्रेकअप तय था?
X
( Image Source:  instagram-@apdhillon )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 9 Jan 2026 4:35 PM IST

पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री के सुपरस्टार AP Dhillon इन दिनों सिर्फ अपने हिट गानों की वजह से नहीं, बल्कि एक नए टैग Breakup Man की वजह से चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि एपी ढिल्लों की कॉन्सर्ट के कारण ही तारा सुतारिया और वीर का ब्रेकअप हुआ, लेकिन अब इस कहानी में एक नया मोड़ आया है.

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एपी ढिल्लों और तारा सुतारिया की नज़दीकियां कॉन्सर्ट से पहले ही बढ़ने लगी थीं, और यही वजह है कि लोगों को अब उनका ब्रेकअप होना “पहले से तय” सा लग रहा है. आइए हम आपको पूरी टाइमलाइन समझाते हैं कि कब और कैसे सिंगर और एक्ट्रेस तारा नजदीक आए और फिर कैसे ये ब्रेकअप हुआ.

जुलाई में 'थोड़ी सी दारू सॉन्ग' हुआ रिलीज

दरअसल साल 2025 के जुलाई के महीने में तारा और एपी ढिल्लों का गाना थोड़ी सी दारू रिलीज हुआ था. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी. दोनों को साथ देख ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वह पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. उस दौरान भी दोनों की डेटिंग की खबरों ने सोशल मीडिया पर हल्ला मचा दिया था.

अगस्त के महीने में कंफर्म की डेटिंग

तारा और वीर पहाड़िया को लेकर इंटरनेट पर बज था. फिर अगस्त के महीने में कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया और फिर दोनों अक्सर कई इवेंट्स पर साथ दिखाई देने लगे.

दिसंबर में हुआ एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट

अपने रिश्ते को पब्लिक के सामने लाने के चार महीने बाद 26 दिसंबर को तारा सुतारिया मुंबई में हुए एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में जाती हैं. जहां दोनों की क्लोजनेस देख न केवल वीर बल्कि ऑडियंस भी हैरान रह जाती है. इतना ही नहीं, एपी तारा को गाल पर किस भी करते हैं, जिसके बाद आग में घी और डल जाती है.

जनवरी में ब्रेकअप

इस कॉन्सर्ट के महज 12-13 दिन बाद मीडिया में खबरें आती हैं कि वीर और तारा ने ब्रेकअप कर लिया है. तो इस तरह से सोशल पर लोगों का कहना है कि यह ब्रेकअप तो तय था.

किसकी गलती?

सोशल प्लेटफॉर्म्स पर बहस तेज़ है. लोग अब सवाल कर रहे हैं कि आखिर गलती किसकी है? कुछ यूज़र्स का कहना है कि बॉयफ्रेंड की मौजूदगी में स्टेज पर दिखी नज़दीकियां रिश्ते के लिए मुश्किल बन सकती हैं. वहीं, दूसरे यूज़र्स इसे ओवररिएक्शन और सेलेब्रिटी लाइफ की नॉर्मल बातें बता रहे हैं.

bollywood
अगला लेख