Begin typing your search...

मेल डायरेक्टर्स को पछाड़ने वाली कौन हैं Geetu Mohandas? 'मस्कुलिनिटी' में कर दिया संदीप रेड्डी वांगा को ज़ीरो

यश स्टारर फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. करीब 200 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म हॉलीवुड-लेवल एक्शन और डार्क थीम के कारण चर्चा में है. खास बात यह है कि इस दमदार फिल्म को डायरेक्ट किया है गीतू मोहनदास ने, जो 'लायर्स डाइस' और 'मूथोन' जैसी संवेदनशील फिल्मों के लिए जानी जाती हैं.

मेल डायरेक्टर्स को पछाड़ने वाली कौन हैं Geetu Mohandas? मस्कुलिनिटी में कर दिया संदीप रेड्डी वांगा को ज़ीरो
X
( Image Source:  Instagram: geetu_mohandas, sandeepreddy.vanga )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 9 Jan 2026 2:59 PM

हाल ही में यश स्टारर फिल्म 'टॉक्सिक' (Toxic) का टीजर रिलीज हुआ है. जिसके बाद से हर तरफ सिर्फ इस फिल्म की चर्चा हो रही है. 200 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म का टीजर बिल्कुल हॉलीवुड वाइबस देने में कामयाब रहा. अब सवाल इस बात का है कि इस जबरदस्त एक्शन को बनाने वाली डायरेक्टर को कोई मेल नहीं बल्कि फीमेल है जिनका नाम है गीतू मोहनदास. जिन्हें उनकी दमदार फिल्में ' मूथोन' (Moothon) और ' लायर्स डाइस' (Liar's Dice) के लिए जाना जाता है.

'टॉक्सिक' के ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा भी गीतू मोहनदास से बेहद प्रभावित हुए है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'Toxic के ट्रेलर को देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि यश के रोल में कोई संदेह नहीं है. लेकिन @GeethuMohandas_महिला सशक्तिकरण की साक्षात प्रतीक हैं. कोई भी मेल डायरेक्टर इस महिला के सामने मर्द नहीं है. मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि उन्होंने इस फिल्म को शूट किया है.' लेकिन अब लोग काफी एक्साइटेड है ये जानने के लिए कि आखिर गीतू मोहनदास कौन है?.

कौन हैं गीतू मोहनदास?

गीतू मोहनदास जिनका पूरा नाम है गायत्री दास, एक भारतीय एक्ट्रेस और फिल्म डायरेक्टर हैं, जो मुख्य रूप से मलयालम सिनेमा में काम करती हैं. उनका जन्म 8 जून 1981 को केरल के कन्नूर में हुआ था. उन्होंने बचपन में ही एक्टिंग की शुरुआत की, जब वे सिर्फ 5 साल की थी. उनकी पहली फिल्म 1986 में आई 'ओन्नु मुथल पूज्यम वारे' थी, जिसमें उन्होंने मोहनलाल के साथ काम किया था. इसके बाद उन्होंने कई मलयालम फिल्मों में काम किया, जैसे 'एंते मामात्तिकुट्टी अम्माकु' (तमिल रीमेक). वे कनाडा में पली-बढ़ीं और टोरंटो यूनिवर्सिटी से एक्टिंग की पढ़ाई की.

खुद की प्रोडक्शन कंपनी

एक एक्ट्रेस के रूप में उन्होंने मलयालम के अलावा तमिल और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. 2009 में उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'अनप्लग्ड' शुरू की और अपनी पहली शॉर्ट फिल्म 'केलकुन्नुंडो (आर यू लिसनिंग?)' निर्देशित की. उनकी पहली फीचर फिल्म 'लाइर्स डाइस' (2013) थी, जो सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर आधारित थी. यह फिल्म सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुई, दो नेशनल फिल्म अवार्ड जीते और भारत की ओर से 87वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए ऑफिशियल एंट्री थी. उनकी दूसरी फिल्म "मूथोन" (2019) थी, जो LGBTQ+ थीम पर आधारित थी और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई. उन्होंने वे सिनेमेटोग्राफर राजीव रवि से शादी की हैं.

संदीप रेड्डी वंगा से हुआ कंपैरिजन

हाल ही में गीतू मोहनदास का कंपैरिजन संदीप रेड्डी वंगा से हो रहा है क्योंकि 'टॉक्सिक' का टीजर 8 जनवरी 2026 को रिलीज हुआ, जो यश के 40वें बर्थडे पर लॉन्च किया गया था. इस टीजर में हिंसा, रॉन्ची सीन और एक्शन का मिश्रण है, जो संदीप रेड्डी वंगा की फिल्मों जैसे 'अर्जुन रेड्डी', 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' की याद दिलाता है. वंगा की फिल्में 'टॉक्सिक मस्कुलिनिटी' और बोल्ड कंटेंट के लिए जानी जाती हैं. लेकिन गीतू मोहनदास ने टॉक्सिक को डायरेक्ट करके यह साबित कर दिया है कि एक महिला डायरेक्टर भी 'टॉक्सिक मस्कुलिनिटी' का निर्देशन कर सकती है.

टॉक्सिक के लिए मिली तारीफ

संदीप रेड्डी वंगा ने खुद टीजर की तारीफ की और ट्वीट किया: 'टॉक्सिक के टीज़र ने तो मुझे पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर दिया.' लेकिन कुछ क्रिटिक्स और नेटिजन्स ने इसे 'वंगा-फिकेशन' कहा है, यानी वंगा स्टाइल का प्रभाव, और सवाल उठाया है कि गीतू मोहनदास, जो अपनी फिल्मों में संवेदनशील और सोशल मुद्दों के लिए जानी जाती हैं, क्या इस तरह की फिल्म बना रही हैं?.

bollywood
अगला लेख