Begin typing your search...

कौन हैं Veer Pahariya, जिनकी गर्लफ्रेंड Tara Sutaria को AP Dhillon ने सरेआम स्टेज पर किया Kiss?

मुंबई में हुए AP Dhillon के कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर Tara Sutaria को स्टेज पर बुलाकर उनके गाल पर Kiss करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान तारा थोड़ी असहज दिखीं, जबकि वहां मौजूद उनके बॉयफ्रेंड Veer Pahariya का हैरान और अनकम्फर्टेबल रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और यूजर्स वीर की प्रतिक्रिया और AP ढिल्लों के व्यवहार पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि वीर पहाड़िया कौन हैं...

कौन हैं Veer Pahariya, जिनकी गर्लफ्रेंड Tara Sutaria को AP Dhillon ने सरेआम स्टेज पर किया Kiss?
X
( Image Source:  instagram.com/instantbollywood )

Who is Veer Pahariya: बॉलीवुड एक्टर वीर पहाड़िया इन दिनों एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर लगातार चर्चा में हैं. दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है और सार्वजनिक मौकों पर एक-दूसरे का हाथ थामे चलना अब आम बात हो चुकी है. इसी बीच शुक्रवार रात दोनों मुंबई में AP Dhillon के कॉन्सर्ट में पहुंचे. यहां दोनों से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने फैंस और यूजर्स का ध्यान खींच लिया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कॉन्सर्ट के दौरान AP ढिल्लों ने तारा सुतारिया को स्टेज पर आमंत्रित किया. ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं तारा स्टेज पर पहुंचीं और दोनों ने साथ में परफॉर्म किया. इसी दौरान एक ऐसा पल आया, जिसने पूरे माहौल को चर्चा का विषय बना दिया. परफॉर्मेंस के बीच AP ढिल्लों ने तारा सुतारिया के गाल पर किस कर लिया. हालांकि, इस मोमेंट पर तारा थोड़ी अनकम्फर्टेबल नजर आईं. वह मुस्कुराते हुए सिंगर से हल्का सा दूर हटने की कोशिश करती दिखीं. यह सब कैमरे में कैद हो गया और कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीर पहाड़िया का रिएक्शन बना चर्चा का केंद्र

इसी वायरल वीडियो में कैमरा अचानक वीर पहाड़िया की ओर घूमता है. वीडियो में वीर के चेहरे पर हैरानी और असहजता के भाव साफ देखे जा सकते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि AP ढिल्लों और तारा के इस मोमेंट को देखकर वीर को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया. वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स लगातार वीर के रिएक्शन पर टिप्पणी कर रहे हैं.

“कुछ तो गड़बड़ है, वीर के चेहरे पर साफ तनाव दिख रहा है”

किसी ने लिखा, “तारा सुतारिया के बॉयफ्रेंड बहुत अनकम्फर्टेबल लग रहे हैं, AP को थोड़ी दूरी रखनी चाहिए.” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “कुछ तो गड़बड़ है, वीर के चेहरे पर साफ तनाव दिख रहा है.” कुछ लोगों ने यह भी कहा कि AP ढिल्लों का इस तरह स्टेज पर किस करना ज़रूरत से ज्यादा था.

पहले भी दिखी AP ढिल्लों और तारा की बॉन्डिंग

यह पहली बार नहीं है, जब तारा सुतारिया AP ढिल्लों के कॉन्सर्ट में नजर आई हों. इससे पहले पुणे में हुए कॉन्सर्ट में भी तारा मौजूद थीं, जहां दोनों की बॉन्डिंग को फैंस ने नोटिस किया था. हालांकि, मुंबई वाले कॉन्सर्ट का यह मोमेंट ज्यादा चर्चा में आ गया.

तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का रिश्ता

तारा सुतारिया ने अगस्त 2025 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिश्ते की पुष्टि की थी. हाल ही में Travel + Leisure India को दिए इंटरव्यू में वीर पहाड़िया ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात करते हुए कहा था कि वे पहली मुलाकात से ही अपने प्यार को स्वीकार करते आए हैं और भावनाओं को जाहिर करने में कभी नहीं झिझके.

कौन हैं वीर पहाड़िया?

वीर पहाड़िया एक उभरते हुए बॉलीवुड अभिनेता हैं और जाने-माने राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वह दिवंगत नेता संजय गांधी के पोते बताए जाते हैं. फिल्मों में कदम रखने से पहले वीर सोशल मीडिया और हाई-प्रोफाइल इवेंट्स के जरिए चर्चा में रहे हैं. तारा सुतारिया के साथ उनके रिश्ते के बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है.

अब सवाल यही है कि क्या यह सिर्फ एक स्टेज मोमेंट था या इसके बाद रिश्ते में कोई तनाव देखने को मिलेगा? सोशल मीडिया पर बहस तेज है और फैंस आगे की प्रतिक्रियाओं का इंतजार कर रहे हैं.

bollywoodViral Video
अगला लेख