AP Dhillon के कॉन्सर्ट में दर्जनों मोबाइल-पर्स हुए चोरी, थाने पहुंचे फैंस
दिलजीत के बाद एपी ढिल्लों और करण औजला ने भी इंडिया टूर शुरू किया था. जहां कॉन्सर्ट से जुड़ी कई समस्याएं सामने आई. इससे पहले चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के दौरान 100 से अधिक लोगों ने मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी.

एपी ढिल्लों इंडिया टूर पर हैं, जहां हाल ही में उनके कॉन्सर्ट के दौरान करीब 1 दर्जन से ज्यादा फैंस के पर्स और मोबाइल फोन चोरी हो गए. इससे पहले दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में फुल फोर्स पुलिस टीम और ड्रोन सर्विलेंस होने के बावजूद कथित तौर पर 105 मोबाइल फोन चोरी हो गए थे.
अब इस ताजा मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने कहा कि शनिवार को हुए एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के बाद उनके हेल्पलाइन नंबर 112 कॉल आए, जिसमें गुम हुए मोबाइल फोन के बारे में बात हुए. इस कॉल को चंडीगढ़ के सेक्टर 24 में पुलिस चौकी के ऑफिसर्स ने अटेंड किया.साथ ही इस मामले में लॉस्ट आर्टिकल रिपोर्ट (LAR) दर्ज की गई.
10 लोगों ने दर्ज कराई शिकायत
इसके अलावा, दो शख्स ने चंडीगढ़ के सेक्टर 11 पुलिस थाने में गुम हुए मोबाइल फोन की रिपोर्ट फाइल कराई. जहां ऑनलाइन LAR दर्ज की गई. चंडीगढ़ पुलिस के ई-साथी ऐप पर मौजूद रिकॉर्ड के अनुसार, कुल 10 लोगों ने अपने गुम हुए पर्स और मोबाइल फोन की शिकायत दर्ज की. इसके अलावा, पुलिस स्टेशन 11 क्षेत्र में मोबाइल फोन चोरी/गुम होने के बारे में ऑनलाइन आईसीएमएस पोर्टल के जरिए चार शिकायतें भी मिली.
कब सामने आईं चोरी की घटनाएं?
चोरी की मामले तब सामने आईं जब यूटी पुलिस ने दावा किया कि "व्यापक कानून और व्यवस्था, सुरक्षा और ट्रैफिक अरेंजमेंट की सही तरीके से प्लानिंग के साथ-साथ इसे लागू भी किया गया. इस मामले पर एक ऑफिसर ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस कानून और व्यवस्था बनाए रखने और ऐसे बड़े प्रोग्राम के दौरान बड़े पैमाने पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम करती है.
दिलजीत- एपी ढिल्लों कॉन्ट्रोवर्सी
अपने कॉन्सर्ट में एपी ढिल्लों ने दिलजीत से कहा कि वह उन्हें इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक कर दें. इस पर दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उनके पोस्ट दिखाई दे रहे हैं. इस पर उन्होंने लिखा, 'मैंने तुम्हें कभी ब्लॉक नहीं किया. मेरे पंगे सरकारां नाल हो साकदे आ....कलाकारां नाल नी.'