'The BrownPrint' टूर लेकर आ रहे हैं सिंगर-रैपर AP Dhillon,अनाउसमेंट शेयर कर कहा- भारत चलो!
सिंगर-रैपर एपी ढिल्लों का तीन शहरों का दौरा 7 दिसंबर को मुंबई में शुरू होने वाला है. वह दिल्ली और चंडीगढ़ में भी परफॉरमेंस करेंगे। अपने भारत आने की अनाउंसमेंट सिंगर ने अपने इंस्टा हैंडल पर की है. उन्होंने कहा कि वह भारत आने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.

इस साल दिसंबर में सिंगर-रैपर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) अपने 'द ब्राउनप्रिंट' टूर के हिस्से के रूप में तीन शहरों के दौरे के लिए भारत आएंगे. सिंगर का कहना है कि वह भारत आने के लिए एक्साइटेड हैं. यह एपी ढिल्लों का भारत में दूसरा दौरा होगा इससे पहले वह साल 2021 में आए थे. एपी ढिल्लों को 'ब्राउन मुंडे', 'एक्सक्यूज़, 'इनसेन', 'विद यू' जैसे हिट गानों के साथ-साथ उनके हाल ही में रिलीज़ हुए ईपी के सॉन्ग जैसे 'बोरा बोरा' और 'ओल्ड मनी' के लिए जाना जाता है.
तीन शहरों का दौरा 7 दिसंबर को मुंबई में शुरू होने वाला है, जिसके बाद 14 दिसंबर को नई दिल्ली में उनका पहला परफॉरमेंस होगा. वह 21 दिसंबर को चंडीगढ़ में भी परफॉरमेंस देंगे. सिंगर-म्यूजिशियन, रैपर और रिकॉर्ड प्रोड्यूसरअपने लंबे समय के कोलब्रेटर शिंदा काहलों के साथ मंच पर शामिल होंगे. दौरे के बारे में बात करते हुए, एपी ने कहा, 'मैं अपने टूर के लिए भारत लौटने के लिए अविश्वसनीय रूप से एक्साइटेड हूं. भारतीय फैंस से मुझे जो प्यार और सपोर्ट मिला है, वह जबरदस्त है. मैं उनके साथ फिर से जुड़ने और 'द ब्राउनप्रिंट' की लाइव एनर्जी को शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.
मैं हमेशा घर कहूंगा
सिंगर-रैपर ने अपने इंस्टा हैंडल पर कॉन्सर्ट के बारें में जानकारी देते हुए लिखा, 'मैं वहां वापस जाने का इंतजार कर रहा हूं जहां से यह सब शुरू हुआ था. उन फैंस के लिए जिन्होंने मुझे वह बनाया जो मैं हूं. .. उस जगह को मैं हमेशा घर कहूंगा..भारत चलो! टिकटों की बिक्री 29 सितंबर से शुरू होगी. इस पोस्ट के बाद सिंगर के फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. वहीं उनके अन्य फैंस ने पोस्ट के कॉमेंट्स सेक्शन में कहा है कि एपी ढिल्लों हैदराबाद कब आएंगे.
वहीं इन दिनों मशहूर ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले खूब धूम मचा रहा है. जनवरी 2025 में कोल्डप्ले बैंड भारत आ रहा है, जिसके कॉन्सर्ट के टिकट लाखों रुपये में बिक रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं उनके मुंबई आने से होटल्स की कीमत आसमान छू रही है. इधर, एक और पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ पहले ही अपने 18 म्यूजिक कॉन्सर्ट की तारीखों की अनाउसमेंट कर चुके हैं.