बांद्रा-वर्ली सी लिंक और बुर्ज ख़लीफ़ा पर Salman Khan के लिए खास बर्थडे ट्रिब्यूट, पैपराजी के साथ काटा केक | Video Viral
सलमान खान ने कल रात 12 बजे अपना 60वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया. हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर प्राइवेट पार्टी रखी, लेकिन सबसे खास पल था जब वे आधी रात को फार्महाउस के बाहर आए और वहां इकट्ठा हुए पैपराजी और मीडिया वाले के साथ केक काटा.
Salman Khan Birthday :मुंबई के लोग अपने सबसे प्यारे सुपरस्टार सलमान खान को उनके 60वें जन्मदिन पर खास अंदाज में ट्रिब्यूट देने के लिए एकजुट हो गए. शहर के सबसे फेमस प्लेसेस में से एक, बांद्रा-वर्ली सी लिंक को रात में खूबसूरत रोशनी से सजाया गया और उस पर सलमान खान के लिए एक बड़ा बर्थडे का मैसेज दिखाया गया. यह ट्रिब्यूट उनकी फाउंडेशन 'बीइंग ह्यूमन' की तरफ से थी, जो मुंबई के सबसे बड़े बिलबोर्ड जैसी लग रही थी. सलमान खान को 60वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
जैसे ही लोग इस पुल से गुजर रहे थे, रात के आसमान में चमकता हुआ यह बड़ा बर्थडे मैसेज देखकर सभी खुश हो गए. बांद्रा-वर्ली सी लिंक जश्न का केंद्र बन गया. यहां सलमान के लिए मुंबई में दीवानगी का शानदार मेल देखने को मिला. इस खूबसूरत नजारे को देखकर लोगों ने तुरंत वीडियो बनाए और फोटो खींची. ये फोटो और वीडियो जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. पूरी दुनिया में सलमान के फैंस इस ट्रिब्यूट को शेयर करने लगे और इसे बहुत पसंद किया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
पैपराजी के साथ काटा केक
सलमान खान ने कल रात 12 बजे अपना 60वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया. हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर प्राइवेट पार्टी रखी, लेकिन सबसे खास पल था जब वे आधी रात को फार्महाउस के बाहर आए और वहां इकट्ठा हुए पैपराजी और मीडिया वाले के साथ केक काटा. यह सलमान की पुरानी ट्रेडिशन है कि वे अपने फैंस और मीडिया को थोड़ा खुश करने के लिए बाहर आकर केक काटते हैं. इस बार उन्होंने क्लीन शेवन लुक में नजर आए (जो उनकी आने वाली फिल्म के लिए है). ब्लैक शर्ट और कैजुअल लुक में वे बहुत हैंडसम लग रहे थे.
ग्रैंड पार्टी में पहुंचे ये लोग
केक काटने के बाद उन्होंने पैपराजी को केक का टुकड़ा भी ऑफर किया और फोटो खिंचवाईं. यह पल बहुत प्यारा था और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पार्टी में फैमिली मेंबर्स जैसे पापा सलीम खान, मम्मी सलमा खान, भाई अरबाज खान (पत्नी शूरा के साथ), भतीजे अरहान और निर्वाण आदि मौजूद थे. कई सेलेब्स भी आए, जैसे एमएस धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ, टैबू, आदित्य रॉय कपूर, हुमा कुरैशी, रकुल प्रीत सिंह वगैरह. पूरी पार्टी फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ लो-की लेकिन ग्रैंड थी.





