छोटा कद-साधारण लुक, हीरो जैसी कोई बात नहीं! कैसे Salman Khan बने बॉलीवुड के सबसे बड़े मास Star
एक ठंडी दिसंबर की सुबह, 27 दिसंबर 1965 को इंदौर में जन्मे अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान, जिन्हें दुनिया 'भाईजान' या 'सल्लू' कहकर पुकारती है, जो किसी के मसीहा तो किसी के बने दबंग खान. उनकी पर्दे के पीछे की कहानी हमेशा से ही दिलचस्प रही जिसकी शुरुआत होती है 1980 के दशक से, जब सलमान, मशहूर लेखक सलीम खान के बेटे, ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. उनका डेब्यू 1988 में फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से हुआ, जहां उन्होंने एक छोटा-सा सपोर्टिंग रोल निभाया. लेकिन असली ब्रेकथ्रू आया 1989 में 'मैंने प्यार किया' से, जहां वो प्रेम बनकर दर्शकों के दिलों में उतर गए. ये फिल्म उस दौर की सबसे बड़ी हिट बनी, और सलमान रातोंरात स्टार बन गए.
उसके बाद 'साजन', 'हम आपके हैं कौन..!', 'करण अर्जुन' जैसी फिल्मों ने उन्हें रोमांटिक हीरो बना दिया. लेकिन 2000 के दशक में वो एक्शन की दुनिया में कूदे 'राधे भैया' 'दबंग', 'एक था टाइगर', 'सुल्तान' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी ब्लॉकबस्टर्स ने उन्हें बॉलीवुड का 'टाइगर' बना दिया. आज वो न सिर्फ एक्टर हैं, बल्कि प्रोड्यूसर, टीवी होस्ट ('बिग बॉस') और चैरिटी के लिए मशहूर हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाती हैं, और 'बीइंग ह्यूमन' फाउंडेशन से वो लाखों की मदद करते हैं.
सूरज बड़जात्या को पसंद नहीं आए थे सलमान
हालांकि मैंने 1989 में आई 'मैंने प्यार किया' के लिए सलमान सूरज बड़जात्या को बिल्कुल पसंद नहीं आएं थे. उन्होंने सलमान को देखते ही रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि उन्हें कभी सलमान की एक्टिंग पसंद नहीं आई जिसे हिसाब से सलमान ने 'बीवी हो तो ऐसी' में की थी. जब सूरज पहली बार सलमान से मिले, तो उनका इंप्रेशन था कि सलमान 'हीरो जैसे नहीं लगते छोटे कद के और साधारण से'. सलमान भी फिल्म करने से मना करने आए थे, क्योंकि राजश्री के हीरो अक्सर 'संत जैसे' रोल करते थे. लेकिन सूरज ने नरेशन शुरू किया, और इंटरवल पॉइंट तक पहुंचते-पहुंचते सलमान इतने एक्साइटेड हो गए कि दोनों ने हैंडशेक कर फिल्म फाइनल कर ली. वहीं जहां सलमान की लीड डेब्यू थे वहीं यह सूरज बड़जात्या की डेब्यू डायरेक्टोरियल थी और सुपरहिट साबित हुई.
कितनी बार धड़का दिल
अब बात उनकी लव लाइफ की, जो हमेशा सुर्खियां बटोरती रही है. सलमान बॉलीवुड के सबसे योग्य कुंवारे हैं, लेकिन उनका दिल कई बार धड़का है. उनकी पहली मोहब्बत थीं शाहीन जाफरी, जो उनकी जिंदगी की शुरुआती प्रेम कहानी थी. फिर आईं संगीता बिजलानी, जिनके साथ वो शादी के करीब पहुंचे, लेकिन बात नहीं बनी. 1990 के दशक में सोमी अली के साथ उनका रिश्ता चर्चा में रहा, जो हॉलीवुड से बॉलीवुड आईं. सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी ऐश्वर्या राय के साथ उनकी लव स्टोरी ने 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग से शुरू हुई ये मोहब्बत तूफानी रही, लेकिन ब्रेकअप ने दोनों को हिला दिया. उसके बाद कैटरीना कैफ के साथ लंबा रिश्ता चला, जो दोस्ती से प्यार में बदला, लेकिन शादी तक नहीं पहुंचा. इनके अलावा कई अफवाहें रहीं, जैसे लूलिया वंतूर के साथ, लेकिन सलमान आज भी सिंगल हैं, और कहते हैं कि शादी उनके नसीब में नहीं! उनकी लव लाइफ फिल्मों जितनी ड्रामेटिक है प्यार, ब्रेकअप, और हमेशा एक रहस्यमयी मुस्कान!.'
भाईजान की नेटवर्थ
अब, उनकी कमाई की बात करें तो, साल 2025 तक सलमान खान की नेट वर्थ करीब 2900 करोड़ रुपये है. ये सिर्फ फिल्मों से नहीं, बल्कि एंडोर्समेंट्स, प्रोडक्शन, टीवी शोज और इन्वेस्टमेंट्स से आई है. वो हर फिल्म के लिए 100-150 करोड़ चार्ज करते हैं, और 'बिग बॉस' से भी करोड़ों कमाते हैं. उनकी लग्जरी लाइफ में मुंबई का गैलेक्सी अपार्टमेंट, पनवेल का फार्महाउस, महंगी कारें और बाइक्स शामिल हैं.लेकिन वो दानवीर भी हैं बीइंग ह्यूमन से शिक्षा और स्वास्थ्य में करोड़ों लगाते हैं. सलमान की ये कहानी बताती है कि वो सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि एक फिनॉमेनन हैं.
जेल में रहे कितने दिन
सलमान खान के स्टारडम एक ब्लैक चैप्टर रहा है उनका ब्लैक बग केस और हिट एंड रन केस. जिसने न सिर्फ सलमान को तोड़ा बल्कि उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया. सलमान कई बार जेल गए थे, लेकिन मुख्य वजह 1998 का ब्लैकबक पोचिंग केस (काले हिरण का शिकार) था. ये केस 20 साल से ज्यादा चला और इसमें वो कई बार जेल में रहे (कुल मिलाकर अलग-अलग मौकों पर 18-20 दिन के आसपास).
1998: शुरुआती गिरफ्तारी में कुछ दिन जेल
2006: चिंकारा (एक और संरक्षित जानवर) शिकार के अलग केस में 1-5 साल की सजा, कुछ दिन जेल में रहे
2007: सजा कन्फर्म होने पर फिर कुछ दिन
2018: सबसे बड़ा मौका 5 अप्रैल को जोधपुर कोर्ट ने ब्लैकबक केस में 5 साल की जेल और 10,000 रुपये जुर्माना सुनाया. सलमान को कोर्ट से सीधे जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया. वो वहां 2 रातें रहे, फिर 7 अप्रैल को बेल मिल गई और बाहर आ गए. सलमान खान का हिट एंड रन केस 2002 का वो मशहूर मामला है, जिसमें उन पर आरोप लगा था कि शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर कार चढ़ा दी. 28 सितंबर 2002 रात में मुंबई के बांद्रा में अमेरिकन एक्सप्रेस बेकरी के बाहर सलमान की टोयोटा लैंड क्रूजर फुटपाथ पर चढ़ गई. इससे 1 व्यक्ति (नुरुल्लाह शरीफ) की मौत हो गई और 4 लोग घायल हुए. शुरुआत में कल्पेबल होमिसाइड (गैर-इरादतन हत्या) का चार्ज लगा, जो 10 साल तक की सजा वाला है. 2015 में सेशंस कोर्ट ने दोषी ठहराया और 5 साल की जेल की सजा सुनाई। सलमान कुछ दिन जेल में भी रहे, लेकिन बेल पर बाहर आ गए. दिसंबर २०१५ बॉम्बे हाई कोर्ट ने सभी आरोपों से बरी कर दिया. वजह सबूतों की कमी (प्रॉसिक्यूशन ये साबित नहीं कर पाया कि सलमान ही ड्राइव कर रहे थे और नशे में थे). महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की, लेकिन केस आगे नहीं बढ़ा और बरी का फैसला कायम रहा.





