Begin typing your search...

सफलता के सातवें आसमान पर आते ही Akshaye Khanna ने बढ़ाई अपनी फीस, डिमांड नहीं पूरी होने पर छोड़ी Drishyam 3!

इसमें कोई दो राय नहीं है कि अक्षय खन्ना इस समय अपनी सफलता का आनंद ले रहे है. लेकिन इस बीच अफवाहें है कि उन्होंने हाई फीस डिमांड की वजह से अजय देवगन की 'दृश्यम' 3 छोड़ दी है. रिपोर्ट के मुताबिक 'दृश्यम 2' में उन्हें अजय के मुकाबले बेहद कम पे किया गया था. अब जब उनकी डिमांड बढ़ गई है वह कम पैसों में काम नहीं करेंगे.

सफलता के सातवें आसमान पर आते ही Akshaye Khanna ने बढ़ाई अपनी फीस, डिमांड नहीं पूरी होने पर छोड़ी Drishyam 3!
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 26 Dec 2025 1:04 PM IST

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ठीक 22 दिन पहले रिलीज हुई थी, यानी 5 दिसंबर 2025 को. इन तीन हफ्तों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सचमुच तूफान मचा दिया है. बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए यह फिल्म लगातार कमाई कर रही है. हर दिन के साथ इसकी कमाई कम होने की बजाय और बढ़ती जा रही है. इस शानदार सफलता का ज्यादातर क्रेडिट अक्षय खन्ना को दिया जा रहा है, जो फिल्म में रहमान डकैत के किरदार में नजर आए हैं. उनके दमदार स्वैग, बेहतरीन एक्टिंग, स्टाइल और यहां तक कि डांस मूव्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. लोग उन्हें देखने के लिए बार-बार थिएटर्स की ओर भाग रहे हैं.

अब तक 'धुरंधर' ने भारत में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. जल्द ही यह दुनिया भर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म की इस कामयाबी ने अक्षय खन्ना की मार्केट वैल्यू को रातोंरात बढ़ा दिया है. लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर आई है. अक्षय खन्ना, जो अगले साल अजय देवगन की 'दृश्यम 3' में नजर आने वाले थे, ने कथित तौर पर इस फिल्म को छोड़ दिया है. वजह बताई जा रही है फीस बढ़ाने की मांग.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

अजय से मिली थी कम फीस

अक्षय खन्ना इससे पहले 'दृश्यम 2' (2022) में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके थे. उस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, 'दृश्यम 2' के लिए उन्हें करीब 2.5 करोड़ रुपये की फीस मिली थी, जबकि लीड एक्टर अजय देवगन को 30 करोड़ रुपये दिए गए थे. अब 'दृश्यम 3' के लिए अक्षय खन्ना ने कथित तौर पर 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस मांगी है. इस मांग ने फिल्म के मेकर्स को हैरान कर दिया, क्योंकि इससे पूरा बजट ही प्रभावित हो जाता.

फैंस के बीच बढ़ा क्रेज मांग जायज है

अक्षय खन्ना को अपनी यह मांग बिल्कुल जायज लग रही है. वजह साफ है साल 2025 में उन्होंने पहले 'छावा' में औरंगजेब का किरदार निभाकर सबका दिल जीता. फिर 'धुरंधर' में रहमान डकैत बनकर उन्होंने कमाल कर दिया. दोनों फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं और अक्षय की परफॉर्मेंस को सबसे ज्यादा तारीफ मिली है. ऐसे में उनका मानना है कि उनकी डिमांड पूरी तरह सही है, क्योंकि इस समय उनके लिए दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है और फिल्में भी उनकी वजह से ज्यादा चर्चा में आ रही हैं. मेकर्स ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि इतनी ज्यादा फीस देने से बजट बढ़ जाएगा, लेकिन बात नहीं बनी.

अक्षय खन्ना चाहते थे बदलाव

इतना ही नहीं, फीस के अलावा एक और बड़ा मुद्दा सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना 'दृश्यम 3' में अपने किरदार के लुक में कुछ बदलाव चाहते थे. खास तौर पर वे विग (नकली बाल) पहनना चाहते थे. लेकिन मेकर्स को यह आईडिया पसंद नहीं आया. वजह यह कि 'दृश्यम 2' में उनका किरदार बिना विग के था और वे कंटिन्यूटी बनाए रखना चाहते थे. इन क्रिएटिव मतभेदों की वजह से भी बात बिगड़ गई. आखिरकार, अक्षय खन्ना ने फिल्म से अलग होने का फैसला कर लिया. हालांकि, उन्होंने मेकर्स को शुभकामनाएं दीं और सबकुछ अच्छे तरीके से खत्म हुआ. कहा जा रहा है कि भविष्य में वे फिर साथ काम कर सकते हैं.

2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

अजय देवगन की 'दृश्यम 3' अगले साल 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और रजत कपूर मुख्य भूमिकाओं में होंगे. लेकिन अब अक्षय खन्ना का नाम कास्ट से गायब है, जिससे फैंस काफी निराश हैं. 'धुरंधर' की सफलता के बाद अक्षय खन्ना का करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है. देखना दिलचस्प होगा कि आगे वे कौन-सी फिल्में चुनते हैं और उनकी डिमांड्स का असर बॉलीवुड पर क्या पड़ता है.

bollywood
अगला लेख