Begin typing your search...

India Couture Week में Tara Sutaria का रॉयल लुक, 1819 हीरों से जड़ा नेकलेस पहन रैंप पर लूटी लाइमलाइट

यह शोस्टॉपर लुक सिर्फ फैशन का प्रदर्शन नहीं था, बल्कि यह आने वाले वेडिंग सीजन के लिए एक खूबसूरत ब्राइडल इंस्पिरेशन भी बन गया. तारा का यह पहनावा आज की दुल्हनों की नई सोच को दर्शाता है.

India Couture Week में Tara Sutaria का रॉयल लुक, 1819 हीरों से जड़ा नेकलेस पहन रैंप पर लूटी लाइमलाइट
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 25 July 2025 1:42 PM IST

दिल्ली में चल रहे हुंडई इंडिया कॉउचर वीक 2025 के दूसरे दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने रैंप पर जबरदस्त एंट्री लेकर सबका ध्यान खींच लिया. यह फैशन शो फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) की पहल है, जिसे रिलायंस ब्रांड्स के कोलैब्ररेशन से ऑर्गनाइज किया जा रहा है. तारा सुतारिया ने 'रोज़रूम बाय ईशा जाजोदिया' के डिज़ाइन को पहनकर शोस्टॉपर के रूप में रैंप वॉक किया. उनका ऑउटफिट बेहद खास था, एक ऐसा स्टाइल जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न फैशन का खूबसूरत मेल लग रहा था. उन्होंने जो ऑउटफिट पहनी थी, उसमें 18 कैरेट सोने से बना एक स्ट्रक्चर्ड कोर्सेट था. इस कोर्सेट पर बारीकी से मेटलवर्क किया गया था और इसे मदर ऑफ पर्ल यानी सीप से सजाया गया था, जिससे वो और भी रॉयल लग रहा था.

इस पूरे लुक को और खास बना दिया गया था हल्के लेस वाले वॉटरफॉल जैसे फ्लोइंग आउटफिट से, जो गोल्डन और हाथीदांत (आईवरी) रंग में था. यह डिजाइन 'व्हिस्पर्स ऑफ़ लव टू माइसेल्फ' नाम के कलेक्शन का हिस्सा था, जो सेल्फ-लव और खुद के लिए तैयार होने की आज़ादी का मैसेज देता है. तारा का लुक एक तरफ रोमांस और कोमलता की झलक देता है, वहीं दूसरी ओर उसमें एक कॉन्फिडेंस और पावर की छुपी फीलिंग भी नजर आती है.

18 कैरेट वाइट गोल्ड से नेकलेस

तारा की खूबसूरती को और भी निखारने का काम किया उनके स्टाइलिश ज्वेलरी सेट ने, जिसे Dyakolor ब्रांड ने खासतौर पर डिजाइन किया था. इसमें सबसे खास था उनका 'Princess of the Sea' नाम का नेकलेस, जिसमें 1819 असली हीरे जड़े थे और साथ में साउथ सी मोती लगे थे. यह नेकलेस 18 कैरेट वाइट गोल्ड से बना था और तारा की पूरी कॉउचर लुक में शाही टच जोड़ रहा था. तारा का हेयरस्टाइल भी उनके पहनावे के साथ एकदम परफेक्ट था सॉफ्ट कर्ल्स में खुला हुआ बाल और चेहरे पर उनकी प्यारी मुस्कान ने इस लुक को और भी यादगार बना दिया.

30 जुलाई तक चलेगा ये फैशन इवेंट

यह शोस्टॉपर लुक सिर्फ फैशन का प्रदर्शन नहीं था, बल्कि यह आने वाले वेडिंग सीजन के लिए एक खूबसूरत ब्राइडल इंस्पिरेशन भी बन गया. तारा का यह पहनावा आज की दुल्हनों की नई सोच को दर्शाता है. जो हल्के, कम्फर्ट, पर्सनल और इमोशनल रूप से जुड़े हुए आउटफिट को पसंद करती हैं. हुंडई इंडिया कॉउचर वीक 2025 का इवेंट्स दिल्ली के ताज पैलेस होटल में 30 जुलाई तक चलेगा. इस 18वें एडिशन की शुरुआत मशहूर डिजाइनर राहुल मिश्रा ने एक ग्रैंड शो के साथ की थी. इस बार के शो में देश के कई बड़े और नामी फैशन डिजाइनर हिस्सा ले रहे हैं. जिनमें मनीष मल्होत्रा, रितु कुमार, जेजे वलाया, तरुण तहिलियानी, फाल्गुनी शेन पीकॉक, शांतनु और निखिल, रोहित बल, आयशा राव, रिमझिम दादू, जयंती रेड्डी और अमित अग्रवाल शामिल हैं.

अगला लेख