Sara Ali Khan ने 'Metro In Dino' स्क्रीनिंग में अपनाया देसी लुक, 22,000 के चंदेरी सिल्क सूट में लूटी लाइमलाइट
सारा ने इस लुक के साथ सफेद कढ़ाई वाली जूती पहनी थी, जो उनके देसी लुक को और खूबसूरत बना रही थी. एक्सेसरीज़ में उन्होंने सिर्फ़ एक जोड़ी झुमके पहने और बाकी सब कुछ सिंपल रखा.
एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘मेट्रो इन डिनो’ को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म 5 जुलाई, शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ नजर आईं. लेकिन इस बार उन्होंने भारी-भरकम ग्लैमरस गाउन की जगह एथनिक पहनावा चुना, जिसने सभी का दिल जीत लिया. इस खास मौके पर सारा ने बहुत ही सादगीभरा लेकिन खूबसूरत लुक अपनाया. उन्होंने आइवरी (हल्के क्रीम रंग) का एक पारंपरिक सलवार-कुर्ता सेट पहना, जो देखने में बेहद सुंदर और डिसेंट लग रहा था. यह सेट फेमस डिज़ाइनर शीतल बत्रा द्वारा डिज़ाइन किया गया था.
सूट की खासियत क्या थी?
सारा ने जो कुर्ता पहना था, वह चंदेरी सिल्क से बना था और इसमें वी-नेकलाइन दी गई थी. कुर्ते की स्लीव्स, नेकलाइन और किनारों पर सुनहरी कढ़ाई थी, जो इसे और भी खास बना रही थी. इस कुर्ते को उन्होंने साटन कपड़े की पटियाला स्टाइल सलवार के साथ पेयर किया, जिस पर एड़ियों के पास खूबसूरत गोल्डन काम था. इसके साथ उन्होंने एक मैचिंग दुपट्टा भी लिया, जो आइवरी और गोल्डन रंग में था और ऑर्गेना फैब्रिक से बना था. इस पूरे आउटफिट की कीमत ₹22,500 बताई जा रही है, जो ऑनलाइन अवेलेबल है.
एसेसरीज़ और मेकअप
सारा ने इस लुक के साथ सफेद कढ़ाई वाली जूती पहनी थी, जो उनके देसी लुक को और खूबसूरत बना रही थी. एक्सेसरीज़ में उन्होंने सिर्फ़ एक जोड़ी झुमके पहने और बाकी सब कुछ सिंपल रखा. मेकअप की बात करें तो सारा ने एक चमकदार और नैचुरल लुक चुना. गालों पर हल्का सा ब्लश, आंखों को काजल और आईलाइनर से हाईलाइट किया, चेहरे पर हल्का सा हाइलाइटर और होंठों के लिए सॉफ्ट पिंक शेड का इस्तेमाल किया. बालों को उन्होंने हल्की वेव्स में खुला छोड़ा, जो उनके पूरे लुक को और ग्रेसफुल बना रहा था.
स्क्रीनिंग पर पहुंची एक्ट्रेस
सारा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का गर्मजोशी से ग्रीटिंग्स किया और पैपराज़ी को भी पोज़ दिए. स्क्रीनिंग के दौरान उन्हें अपने को-स्टार्स आदित्य रॉय कपूर और फातिमा सना शेख से बात करते हुए भी देखा गया. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिनमें उनका पारंपरिक अंदाज़ सबको खूब पसंद आ रहा है. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है और इसमें सारा के अलावा कई मशहूर कलाकार हैं जैसे: आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और अली फज़ल है.





