Begin typing your search...

निधन के बाद Shefali Jariwala को क्या कुछ बोल गई सिंगर Sona Mohapatra, यूजर्स ने लगाई क्लास

सोना मोहपात्रा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने राधिका राव और विनय सप्रू की ओर से ‘कांटा लगा’ को ‘रिटायर’ करने की अनाउंसमेंट को ड्रामेटिक और दिखावटी करार दिया.

निधन के बाद Shefali Jariwala को क्या कुछ बोल गई सिंगर Sona Mohapatra, यूजर्स ने लगाई क्लास
X
( Image Source:  Instagram : sonamohapatra, shefalijariwala )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 5 July 2025 4:56 PM IST

हाल ही में 42 साल की एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया। अपने चर्चित और कल्ट-क्लासिक बन चुके रीमिक्स वीडियो ‘कांटा लगा’ (2002) के लिए मशहूर शेफाली का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ. उनके निधन के बाद सॉन्ग के ओरिजनल वीडियो के डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने एक इमोशनल ट्रिब्यूट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अनाउंस किया कि वह 'कांटा लगा' को शेफाली की याद में हमेशा के लिए 'रिटायर' कर रहे हैं. लेकिन इसी ट्रिब्यूट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, जब सिंगर सोना मोहपात्रा ने एक तीखी प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म निर्माताओं की मंशा और असली ‘कंट्रिब्यूशन’ पर सवाल उठाए.

सोना मोहपात्रा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने राधिका राव और विनय सप्रू की ओर से ‘कांटा लगा’ को ‘रिटायर’ करने की अनाउंसमेंट को ड्रामेटिक और दिखावटी करार दिया. उन्होंने लिखा, 'तीन दिग्गजों ने कांटा लगा बनाया आर.डी. बर्मन (म्यूजिशियन), मजरूह सुल्तानपुरी (गीतकार) और लता मंगेशकर (सिंगर) और आज कुछ लोग, जो सिर्फ़ रीमिक्स बनाते हैं, खुद को निर्माता कहकर ‘रिटायरमेंट’ की अनाउंसमेंट कर रहे हैं. वो भी किसी की मौत से पीआर पाने के लिए.'

ये भी पढ़ें :13 साल बाद स्क्रीन पर आएगी Cocktail 2, शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना और कृति सेनन की नई तिकड़ी करेगी कमाल!

यह हमेशा तुम्हारा था

सोना का इशारा राधिका और विनय की उस पोस्ट की ओर था जिसमें उन्होंने शेफाली को ट्रिब्यूट देते हुए लिखा था, 'तुम हमेशा कहती थीं कि तुम सिर्फ 'कांटा लगा गर्ल' बनना चाहती हो. इसलिए हमने कभी इसका सीक्वल नहीं बनाया और अब कभी बनाएंगे भी नहीं. हम 'कांटा लगा' को हमेशा के लिए रिटायर कर रहे हैं. यह हमेशा तुम्हारा था, और हमेशा तुम्हारा रहेगा.'

19 साल की लड़की का अश्लील वीडियो

सोना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, '42 साल की महिला के लिए RIP और सब कुछ, लेकिन विरासत? ये सिर्फ़ एक 19 साल की लड़की के साथ बना अश्लील वीडियो था. इन लोगों को दिग्गज कलाकारों से इजाजत लेने की ज़रूरत नहीं पड़ी.' सोना की इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर खासकर Reddit और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर एक बहस छेड़ दी. कई यूज़र्स ने इसे 'असंवेदनशील', 'असम्मानजनक' और 'घिनौना' करार दिया.

सोना पर भड़के यूजर्स

एक यूज़र ने लिखा, 'यह किसी के लिए बहुत ही असंवेदनशील है जो अब हमारे बीच नहीं है. कम से कम नाम लेकर थोड़ी इज़्ज़त दिखा देती। RIP और '42 साल की महिला' बोलना बेहद ठंडा और अपमानजनक है.' दूसरे ने कहा, 'शेफाली उस गाने पर गर्व करती थी, उन्होंने कभी अपने शुरुआती काम से शर्म महसूस नहीं की. इस तरह किसी की मौत पर खुद को प्रमोट करना बहुत घटिया हरकत है.' एक अन्य ने कहा, 'अगर शेफाली न होतीं, तो मिलेनियल्स ने ‘कांटा लगा’ का रीमिक्स कभी इतना पसंद नहीं किया होता। गाना आज जो भी है, उसमें शेफाली की बड़ी भूमिका रही है.'

bollywood
अगला लेख