13 साल बाद स्क्रीन पर आएगी Cocktail 2, शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना और कृति सेनन की नई तिकड़ी करेगी कमाल!
निर्देशक होमी अदजानिया की पत्नी और जानी-मानी सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म की स्क्रिप्ट की एक झलक शेयर की. उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'कॉकटेल 2' की स्क्रिप्ट की तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई.

2012 में आई सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी 'कॉकटेल' ने भारतीय सिनेमा में मॉडर्न रिश्तों की परिभाषा को एक नई दिशा दी थी. इस फिल्म ने न केवल दीपिका पादुकोण के करियर को एक नया मुकाम दिया, बल्कि डायना पेंटी को भी बॉलीवुड में एक सशक्त शुरुआत दिलाई. अब, लगभग 13 साल बाद, निर्देशक होमी अदजानिया इस फिल्म का सीक्वल 'कॉकटेल 2' लेकर लौट रहे हैं, लेकिन इस बार नई कहानी, नए किरदार और नई स्टारकास्ट के साथ.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'कॉकटेल 2' में लव ट्रायंगल या मॉडर्न रिलेशनशिप को एक नए ढंग से पेश किया जाएगा. शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना इस बार फिल्म के प्रमुख कलाकार होंगे. ये तीनों सितारे इस समय इंडस्ट्री के सबसे बिजी और पसंद किए जाने वाले नामों में शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि शाहिद और कृति की जोड़ी हाल ही में फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (2024) में एकसाथ नजर आई थी, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था. अब ये जोड़ी 'कॉकटेल 2' में एक बार फिर से साथ आएगी, और इस बार रश्मिका मंदाना के साथ एक नई केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी.
IMDB
लव रंजन ने लिखी है कहानी
निर्देशक होमी अदजानिया की पत्नी और जानी-मानी सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म की स्क्रिप्ट की एक झलक शेयर की. उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'कॉकटेल 2' की स्क्रिप्ट की तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. उसी दिन कृति सेनन को मुंबई में मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस के बाहर देखा गया, जिससे अफवाहों को और हवा मिली. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म अगस्त 2024 में फ्लोर पर जाएगी इस बार फिल्म की कहानी लिखी है लव रंजन ने, जो 'प्यार का पंचनामा', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'तू झूठी मैं मक्कार' जैसी हिट फिल्मों के राइटर-डायरेक्टर रह चुके हैं. फिल्म का निर्माण कर रही है दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स, जो पहले भी 'कॉकटेल', 'बदलापुर', 'स्त्री', और 'मिमी' जैसी सफल फिल्मों का निर्माण कर चुकी है.
बॉक्स ऑफिस पर सफल थी 'कॉकटेल'
2012 में आई पहली 'कॉकटेल' में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म में दीपिका का किरदार 'वेरोनिका' एक आधुनिक, बिंदास और आत्मनिर्भर महिला के रूप में सामने आया था, जिसने लाखों दर्शकों को प्रभावित किया. यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, बल्कि इसके गाने और किरदार आज भी फैंस के दिलों में बसे हैं. अब देखना होगा कि 'कॉकटेल 2' उस स्टैंडर्ड को छूने या उससे भी आगे निकलने में कितनी सफल होती है.
शाहिद, कृति और रश्मिका का वर्क फ्रंट
कृति सेनन हाल ही में धनुष के साथ फिल्म 'तेरे इश्क में' की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं, जिसका निर्देशन कर रहे हैं आनंद एल राय. यह फिल्म 28 नवंबर 2024 को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज होगी. शाहिद कपूर इस समय एक और बड़ी फिल्म 'अर्जुन उस्तारा' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ त्रिप्ती डिमरी और रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज कर रहे हैं. वहीं रश्मिका मंदाना हाल ही में उन्होंने एक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मायसा' की अनाउंसमेंट की है. इसके अलावा, वह 'द गर्लफ्रेंड', 'थामा', और 'एनिमल पार्क' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी.