राम नाम का जाप करने वाली Bigg Boss 19 की Tanya Mittal ने दिखाई अपनी Condom फैक्ट्री, कहा- मुझे यह बनाने में गर्व है
तान्या मित्तल जिन्होंने बिग बॉस 19 में आईं और अब शो खत्म होने के बाद भी हर दिन लाइमलाइट में बनी रहती है. तान्या जिन्हें लेकर दावा किया गया था कि वह बेहद लक्जरी लाइफ जीती है उनकी फैक्ट्री है जिसे देखने के लिए रिपोर्टर्स और फैंस पहुंचते है. अब तान्या ने अपनी फैक्ट्री विजिट करवाई है. जिसमें नजर आया कि उनकी फैक्ट्री में कंडोम भी बनते है.
'बिग बॉस' सीजन 19 की एक एक्स कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने हाल ही में अपने फैंस को ग्वालियर में स्थित अपनी एक फैक्ट्री की झलक दिखाई. यह फैक्ट्री टूर तब हुआ जब कुछ लोग यह सवाल उठा रहे थे कि क्या तान्या वाकई उन सभी बिजनेस की मालकिन हैं, जिनका वे अक्सर जिक्र करती हैं. इन बिजनेस में दवा कंपनी, सोलर एनर्जी से जुड़ी कंपनी और ऑर्गेनिक सब्जियां-फल उगाने वाला फार्महाउस भी शामिल है.
इस टूर के दौरान तान्या ने बड़ा खुलासा किया कि उनकी यह फैक्ट्री कंडोम बनाने का काम करती है. वे अपनी टीम के साथ फैक्ट्री में पहुंचीं और वहां के रोजमर्रा के कामकाज के बारे में विस्तार से बताया. तान्या ने कहा, 'यहां काफी सारे वॉकर्स काम करते हैं और सब कुछ अच्छे से चल रहा है.' उन्होंने यह भी माना कि उनका यह बिजनेस थोड़ा अलग और हटकर है. लोग अक्सर ऐसे विषय पर खुलकर बात करने से हिचकिचाते हैं, लेकिन वे इसे गर्व से चला रही हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
कंडोम बनाने की बड़ी बड़ी मशीनें
तान्या ने फैंस को फैक्ट्री के प्रोडक्ट वाले हिस्से का पूरा दौरा कराया. उन्होंने कंडोम बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली बड़ी-बड़ी मशीनें दिखाईं और बताया कि ये सभी मशीनें विदेश से एक्सपोर्ट की गई हैं, ताकि प्रोडक्ट की क्वालिटी बहुत अच्छी रहे. इसके अलावा, उन्होंने फैक्ट्री की लैबोरेटरी भी दिखाई, जहां हर प्रोडक्ट का सख्त टेस्ट किया जाता है. यह सुनिश्चित किया जाता है कि सब कुछ सुरक्षा और क्वालिटी के स्टैंडर्स पर खरी उतरे.
टाइम पर मिलती है सैलरी
फैक्ट्री के कर्मचारियों ने भी तान्या की तारीफ की. उन्होंने पुष्टि की कि तान्या कई फैक्ट्रियों की असली मालकिन हैं और उनके बारे में फैली अफवाहें पूरी तरह झूठी हैं. कर्मचारी तान्या को प्यार से 'बॉस' या 'मैडम' कहकर बुलाते हैं. एक वर्कर ने कहा, 'हम सब उन्हें बॉस कहते हैं!" उन्होंने यह भी बताया कि यहां सैलरी समय पर मिलती है और काम करने की स्थितियां बहुत अच्छी हैं. कोई शिकायत नहीं है.
अब समय आ गया है
तान्या ने साफ कहा कि यह फैक्ट्री टूर उन्होंने खास तौर पर अपने फैंस के लिए आयोजित किया था. उन्होंने इमोशनल होकर बताया, 'मेरे फैंस ने मेरे लिए हमेशा लड़ाई लड़ी और मेरा साथ दिया. वे मेरी सच्चाई को नहीं जानते थे, फिर भी बिना किसी सवाल के मुझ पर पूरा विश्वास किया. इसी वजह से उन्हें भी ट्रोल किया गया और कहा गया कि वे एक 'फेक' लड़की का सपोर्ट कर रहे हैं, मुझे तो हर समय ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए मैंने सोचा कि अब समय आ गया है कि मैं उन्हें अपनी असली जिंदगी दिखाऊं.'





