पहले Aadar Jain अब Veer Pahariya ने तोड़ा Tara Sutaria का दिल! दोनों के ब्रेकअप से परेशान फैंस
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और वीर पहारिया के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फैसला एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट विवाद के कुछ दिनों बाद लिया गया. हालांकि दोनों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. साल 2025 में शुरू हुआ यह रिश्ता जल्द ही चर्चा में आ गया था और दोनों कई इवेंट्स में साथ नजर आए थे. कॉन्सर्ट के दौरान वायरल वीडियो पर दोनों ने एकजुट होकर सफाई दी थी, लेकिन अब अलगाव की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है.
हाल ही में आई खबरों के अनुसार, बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और वीर पहारिया (Veer Pahariya) ने अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला कर लिया है. यह खबर उस विवाद के ठीक कुछ दिनों बाद आई है, जो एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में हुआ था. उस कॉन्सर्ट ने दोनों को काफी सुर्खियों में ला दिया था. फिल्मफेयर और कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ब्रेकअप चुपचाप हुआ है. तारा और वीर ने अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. दोनों ने अलग होने की वजह भी पब्लिक नहीं की है. इस कपल का रिश्ता काफी चर्चा में रहा था, खासकर उस कॉन्सर्ट विवाद के दौरान जब उन्होंने एक-दूसरे का खुलकर सपोर्ट किया था.
अब उनके अलग होने की अफवाहों ने फैंस को काफी हैरान कर दिया है. तारा और वीर का रिश्ता साल 2025 की शुरुआत में शुरू हुआ था. शुरुआत में वे कई निजी मौकों पर साथ दिखाई दिए, जिससे डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी. दोनों की केमिस्ट्री जल्दी ही सबको नजर आने लगी. फिर 2025 के मध्य में उन्होंने अपना रिश्ता आधिकारिक बना लिया. वे एक फैशन इवेंट में साथ शोस्टॉपर बने और गणेश चतुर्थी भी सार्वजनिक रूप से साथ मनाई. फैंस को उनका यह रोमांटिक अंदाज बहुत पसंद आया.
एपी ढिल्लों के साथ वायरल वीडियो
कुछ हफ्ते पहले ही यह कपल एक अलग वजह से चर्चा में आ गया था. एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में तारा स्टेज पर गायक के साथ परफॉर्म करने आईं. वहां उन्होंने दोस्ताना अंदाज में गले लगाया और गाल पर किस भी किया. लेकिन दर्शकों में बैठे वीर की कुछ क्लिप्स वायरल हो गईं, जिनमें वे असहज लग रहे थे. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे लेकर काफी बातें बनाईं और अफवाहें उड़ा दीं कि रिश्ते में कुछ गड़बड़ है. हालांकि, तारा और वीर ने मिलकर इन अफवाहों का जवाब दिया. तारा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि ये 'झूठी कहानियां' और 'पैसे देकर करवाई गई पीआर' हैं. उन्होंने कहा कि प्यार और सच्चाई हमेशा जीतती है. वीर ने भी साफ किया कि वायरल वीडियो को गलत तरीके से एडिट किया गया था. उस वक्त दोनों ने अपना रिश्ता काफी मजबूत दिखाया.
ये भी पढ़ें :Dhurandhar ने तोड़ा छावा का रिकॉर्ड, पांचवें हफ्ते में भी Ranveer Singh की फिल्म का जलवा
ब्रेकअप से हैरान फैंस
यहां तक कि वीर ने एक इंटरव्यू में अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि पहली डेट पर उन्होंने पियानो बजाया और तारा उनके साथ सूरज उगने तक गाती रहीं. दोनों की यह रोमांटिक कहानी फैंस को बहुत पसंद आई थी. अब अचानक ब्रेकअप की खबरें आने से सब हैरान हैं. हालांकि, अभी यह सिर्फ रिपोर्ट्स हैं और दोनों की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है. तारा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों पर फोकस कर रही हैं, जबकि वीर भी अपने करियर में व्यस्त हैं. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि शायद यह सिर्फ अफवाह हो.
तारा सुतारिया का पहला रिलेशनशिप
तारा सुतारिया की पहली पब्लिक और कन्फर्म्ड रिलेशनशिप आदर जैन के साथ थी. आदर रणबीर कपूर के कजिन हैं और कपूर फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. यह रिश्ता साल 2019 में शुरू हुआ था. दोनों को पहली बार साथ में मलाइका अरोड़ा की बर्थडे पार्टी और अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में देखा गया. साल 2020 में तारा ने आदर के बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके रिलेशनशिप को ऑफिशियल बना दिया. यह तारा का पहला ऐसा रिलेशनशिप था जो काफी पब्लिक रहा. दोनों अक्सर साथ नजर आते थे, कपूर फैमिली के फंक्शन्स में भी तारा जाती थीं और फैंस उन्हें काफी पसंद करते थे.
आदर जैन ने कहा था टाइम पास
यह रिश्ता करीब 4 साल चला और 2023 में दोनों अलग हो गए. ब्रेकअप की वजह कभी ऑफिशियली नहीं बताई गई, लेकिन कहा जाता है कि यह अमिकेबल (दोस्ताना) तरीके से हुआ. ब्रेकअप के बाद आदर जैन ने अपनी पुरानी फ्रेंड अलेखा अडवाणी से शादी कर ली 2025 में. इस शादी से पहले आदर के कुछ कमेंट्स वायरल हुए थे, जिनमें उन्होंने अपने पिछले रिलेशनशिप को 'टाइम पास' कहा था, जिससे लगता था कि वे तारा की बात कर रहे हैं. इससे काफी विवाद हुआ, लेकिन बाद में आदर ने क्लैरिफाई किया कि बात को गलत समझा गया.




