Dhurandhar ने तोड़ा छावा का रिकॉर्ड, पांचवें हफ्ते में भी Ranveer Singh की फिल्म का जलवा
निर्देशक आदित्य धर की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रही है। रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने 35वें दिन तक लगभग 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. सिर्फ हिंदी में रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने भारत में करीब 790 करोड़ नेट और वर्ल्डवाइड 1233 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. पांचवें हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी धुरंधर ने अपने नाम किया है. मजबूत कहानी, शानदार एक्शन और दमदार अभिनय फिल्म की बड़ी ताकत बने हुए हैं.
Dhurandhar Boxoffice Day 35: निर्देशक आदित्य धर की ब्लॉकबस्टर स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज हुई है, फिर भी यह भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बन चुकी है. दर्शकों का प्यार और फिल्म की मजबूत कहानी की वजह से यह पांचवें सप्ताह में भी थिएटर्स में अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने अपना पांचवां हफ्ता पूरा कर लिया है और इस दौरान भी इसने दर्शकों को थिएटर्स की ओर खींचा है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म के 35वें दिन (गुरुवार) तक इसने लगभग 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की.
हिंदी ऑक्यूपेंसी रेट करीब 10.81 प्रतिशत रहा, जो पांचवें हफ्ते के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है. इस हफ्ते की कुल कमाई अब 50 करोड़ रुपये को पार कर चुकी है. खास बात यह है कि पांचवें हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी 'धुरंधर' ने अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड विक्की कौशल की फिल्म 'छवा' के नाम था, जिसने अनुमानित 30 करोड़ रुपये कमाए थे. लेकिन 'धुरंधर' ने वीकेंड में ही 33.25 करोड़ रुपये जोड़कर यह मुकाम हासिल कर लिया. हालांकि, चौथे हफ्ते के बाद कमाई में थोड़ी गिरावट आई है और पांचवां हफ्ते अब तक का सबसे कम प्रदर्शन वाला रहा है, लेकिन फिर भी फिल्म की पकड़ मजबूत है. दर्शक फिल्म की रोमांचक कहानी, शानदार एक्शन और कलाकारों के दमदार अभिनय की तारीफ कर रहे हैं.
'धुरंधर' का वीक वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म का वीक वाइज नेट कलेक्शन (भारत में) कुछ इस तरह रहा है:
पहला हफ्ते: 207.25 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ते: 253.25 करोड़ रुपये (यह दूसरा सप्ताह पहली सप्ताह से ज्यादा कमाई वाला रहा, जो दुर्लभ है)
तीसरा हफ्ता: 172 करोड़ रुपये
चौथा हफ्ते: 106.5 करोड़ रुपये
पांचवां हफ्ते: 51.25 करोड़ रुपये (अब तक)
ये आंकड़े दिखाते हैं कि फिल्म ने शुरुआत से ही जबरदस्त प्रदर्शन किया और लंबे समय तक दर्शकों का मनोरंजन किया.
कुल कलेक्शन: रिकॉर्ड्स की झड़ीअब तक 'धुरंधर' ने भारत में नेट कलेक्शन के रूप में लगभग 790.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. ग्रॉस कलेक्शन 948 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है. फिल्म ने 'आरआरआर' जैसे बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया है और अब 1000 करोड़ ग्रॉस क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है. यह 'केजीएफ चैप्टर 2' के लाइफटाइम कलेक्शन को भी चुनौती दे सकती है. वर्ल्डवाइड पर फिल्म का प्रदर्शन और भी शानदार रहा है. इंटरनेशनल मार्केट्स से 285 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई के साथ कुल वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन अनुमानित 1,233 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. फिल्म के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर बताया कि 34 दिनों में नेट कलेक्शन 836.15 करोड़ रुपये हो चुका है. यह हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो गई है. हालांकि 'पुष्पा 2: द रूल' जैसी मल्टी-लैंग्वेज फिल्मों का कुल कलेक्शन इससे ज्यादा है, लेकिन सिर्फ हिंदी में रिलीज होकर 'धुरंधर' ने यह कमाल कर दिखाया है.
टॉक्सिक वर्सेज धुरंधर
वहीं बीते गुरूवार को यश स्टारर टॉक्सिक का टीजर रिलीज हुआ. जिसके बाद सोशल मीडिया पर धुरंधर वर्सेज टॉक्सिक की बहस छिड़ गई. बहस की एक मात्र वजह थी दोनों की सेम रिलीज डेट जो 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बड़ी बात यह है कि 'धुरंधर' इस 2025 के अंत में हिंदी सिनेमा की सबसे नंबर वन फिल्म बनी बन चुकी है. 'इक्कीस', 'तू मेरा मैं तेरी...' और हॉलीवुड 'अवतार 2' का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद 'धुरंधर 2' कितना धमाल मचाएगी.




