Begin typing your search...

Nupur-Stebin Wedding: संगीत नाईट में खूब नाची Kriti Sanon, विदाई सॉन्ग पर हुई इमोशनल; देखें ये खास 5 वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन की छोटी बहन नूपुर सैनन 11 जनवरी को मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन से उदयपुर में शादी करने जा रही हैं. शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. संगीत सेरेमनी में कृति सैनन ने भोजपुरी गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' पर जबरदस्त डांस कर सबका दिल जीत लिया.

Nupur-Stebin Wedding: संगीत नाईट में खूब नाची Kriti Sanon, विदाई सॉन्ग पर हुई इमोशनल; देखें ये खास 5 वीडियो
X
( Image Source:  Instagram: abhishek_thakurt )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 10 Jan 2026 10:48 AM IST

Nupur-Stebin Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की छोटी बहन नूपुर सेनन (Nupur Sanon) अब शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. नूपुर की शादी मशहूर प्लेबैक सिंगर स्टेबिन बेन से हो रही है. दोनों कई सालों से रिलेशनशिप में थे, लेकिन अब ११ जनवरी को यह कपल यह उदयपुर में शादी कर रहा है जहां परिवार के अलावा करीबी दोस्त शामिल हुए हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर हो प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सामने आ गई है. लेकिन संगीत में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं कृति सैनन ने उन्होंने बहन नूपुर के लिए दिल खोलकर डांस किया.

एक वीडियो में कृति भोजपुरी सुपरहिट गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' पर थिरक रही हैं. उनके साथ वरुण शर्मा (जिनके साथ कृति ने फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में काम किया था) भी जमकर नाच रहे हैं. दोनों का तालमेल देखकर मजा आ गया. लटके-झटके, ठुमके सब कुछ फुल ऑन. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

कृति सेनन ने किया जबरदस्त डांस

नूपुर और स्टेबिन ने भी संगीत में कमाल किया. उन्होंने 'दिल धड़कने दो' फिल्म के गाने 'गल्लां गुड़िया' पर जोरदार परफॉर्मेंस दी. दोनों की एनर्जी इतनी जबरदस्त थी कि सब देखते रह गए. कृति सैनन अपनी बहन की शादी में बहुत एक्साइटेड हैं. वे मेड ऑफ ऑनर (बहन की सबसे खास सहेली) की भूमिका निभा रही हैं. परिवार ने खास-खास आउटफिट्स चुने हैं- जैसे ब्राइड्समेड के लिए टिफनी ब्लू शेड के ड्रेस, जो नूपुर की अपनी लेबल से डिजाइन किए गए हैं. शादी के लिए मनीष मल्होत्रा ने पूरे परिवार के कपड़े डिजाइन किए हैं.

नूपुर सेनन भी किया स्टेबिन के साथ डांस- यहां देखें वीडियो

कृति अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया के साथ भी उदयपुर पहुंची हैं. पूरा परिवार मिलकर इस खुशी को मना रहा है. यह शादी न सिर्फ नूपुर और स्टेबिन की लव स्टोरी का खूबसूरत अंत है, बल्कि सैनन परिवार के लिए भी एक बड़ा फेस्टिवल है. फैंस सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की लव स्टोरी काफी प्राइवेट रही है. उनकी डेटिंग की अफवाहें 2022 में शुरू हुईं, जब उनके इंस्टाग्राम पर कोजी फोटोज और एक-दूसरे के साथ दिखना लोगों ने नोटिस किया. हालांकि, 2025 में स्टेबिन ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उनका बॉन्ड प्लेटोनिक है.

लेकिन असल में वे लंबे समय से डेट कर रहे थे, और रोमांस की रूमर्स 2023 से और मजबूत हुईं. वे कैसे मिले, इसकी सटीक डिटेल पब्लिक नहीं है, लेकिन इंडस्ट्री इवेंट्स या कॉमन फ्रेंड्स (जैसे एमएस धोनी और साक्षी धोनी के साथ उनका क्लोज बॉन्ड के जरिए मिले थे.

नूपुर ने स्टेबिन के कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. उनकी लव स्टोरी को मॉडर्न फेयरी टेल कहा जाता है, जहां वे एक-दूसरे का सपोर्ट करते रहे लेकिन स्पॉटलाइट से दूर.

bollywood
अगला लेख