Begin typing your search...

Ullu से कॉपी अडल्ट सीन, कियारा होती तो ज्यादा मजा आता, Toxic के S*X सीन पर सोशल में क्या है BUZZ

सोशल मीडिया पर यश की फिल्म ‘Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups’ का टीज़र रिलीज होते ही हंगामा मच गया है. खासकर टीज़र में दिखाए गए अडल्ट सीन ने दर्शकों को दो हिस्सों में बांट दिया है. एक तरफ लोग इसे बोल्ड और वायरल मान रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि यह सीन Ullu जैसी फिल्मों से कॉपी किया गया.

Ullu से कॉपी अडल्ट सीन, कियारा होती तो ज्यादा मजा आता, Toxic के S*X सीन पर सोशल में क्या है BUZZ
X
( Image Source:  x-@adheeraeditz )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 Jan 2026 9:57 AM IST

साउथ इंडियन स्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups’ का टीज़र रिलीज होते ही इंटरनेट पर तूफान सा आ गया. हर कोई यश की फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहा. 2 मिनट के टीजर ने इंटरनेट को पूरी तरह से हिला दिया है, जिस पर महज 24 घंटे में 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. यह फिल्म 19 मार्च को थिएटर में रिलीज होगी, जिसे देखने के लिए यश के फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

वहीं, इस टीजर में एक सेक्स सीन भी दिखाया गया, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. इस सीन काफी बोल्ड है, जिसकी सोशल पर जमकर चर्चा हो रही है. आखिर सोशल मीडिया पर इस सीन का रिएक्शन कैसा है, और क्यों हो रहा है इतना BUZZ? आइए जानते हैं.

टीज़र ने दी गॉसबम्प्स

टीज़र की शुरुआत से ही यश का ‘रॉकी भाई’ वाला स्टाइल दिखाई देता है, जिसने फैंस को एक बार फिर रोमांचित कर दिया. 5 एक्ट्रेसेस के साथ फिल्म में यश की केमिस्ट्री और हॉलीवुड एक्ट्रेस Natalie Burn का बोल्ड सीन दर्शकों को हैरान कर गया.

सेक्स सीन Ullu से कॉपी

टीजर में दिखाए सेक्स सीन ने इंटरनेट पर हल्ला मचा दिया है. जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि '“सेक्स सीन Ullu से कॉपी किया गया, डायलॉग्स Ravi Kumar से, आउटफिट्स Peaky Blinders से और एक्शन हॉलीवुड के C-grade मूवीज से… यानी पूरी तरह छपरी-स्टाइल मूवी.”

वायरल मोमेंट

2 मिनट के टीजर में ज्यादातर लोगों ने सेक्स सीन का ध्यान अपनी ओर खींचा. जहां एक्स पर @cine_infinity नाम के एक पेज ने एक्ट्रेस की फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा 'आज का सबसे वायरल मोमेंट. यह इमेज इंटरनेट तोड़ने वाली है.'

ए रेटेड होगी टॉक्सिक फिल्म

इस टीजर में दिखाए गए बोल्ड सीन पर एक यूजर ने कहा ' टॉक्सिक पक्का एक A रेटेड फिल्म होगी, हालांकि टीज़र शानदार है.'

कियारा होती तो ज्यादा मजा आता

एक यूजर ने इस बोल्ड सीन के लिए कहा कि 'अगर इस सीन में कियारा होती तो सोशल मीडिया पर अब तक का सबसे बड़ा धमाका होता.' इस पोस्ट में कियारा की फिल्म लस्ट स्टोरीज के ऑर्गेज्म वाले सीन को दिखाया गया है.

बॉलीवुड से किया कंपेयर

एक्स पर @RudroUtsha नाम के यूजर ने अपनी राय देते हुए कहा कि 'अगर वही सीन शाह रुख खान करते, तो पूरे भारत में जंग छिड़ जाती. वैसे सुना है Sandeep Reddy Vanga ने भी टीज़र को सराहा है. लगता है वो Geetu Mohandas के दीवाने हो गए.'

bollywood
अगला लेख