Begin typing your search...

इस दिन रिलीज हो रहा है Shahid Kapoor की O Romeo का टीजर, होगी गैंगस्टर वर्ल्ड की नई कहानी!

9 जनवरी 2026 को शाहिद कपूर की नई फिल्म ‘ओ रोमियो’ का पहला लुक रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. पोस्टर में शाहिद कपूर खून से सने, टैटू और चेन से लैस एक खतरनाक अंडरवर्ल्ड किरदार में नजर आ रहे हैं. इस डार्क एक्शन-थ्रिलर को विशाल भारद्वाज डायरेक्ट कर रहे हैं, जो शाहिद के साथ चौथी बार काम कर रहे हैं.

इस दिन रिलीज हो रहा है Shahid Kapoor की O Romeo का टीजर, होगी गैंगस्टर वर्ल्ड की नई कहानी!
X
( Image Source:  Instagram: tripti_dimri, shahidkapoor )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 10 Jan 2026 8:44 AM IST

O Romeo: 9 जनवरी 2026 को शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के फैंस के लिए बहुत खुशी की खबर आई. बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर शाहिद कपूर की नई फिल्म 'ओ रोमियो' (O Romeo) का पहला लुक रिलीज कर दिया गया. इस पोस्टर में शाहिद का खतरनाक और खून से सना हुआ लुक देखकर हर कोई हैरान रह गया. उनका यह अवतार इतना दमदार और इंटेंस है कि फैंस सोशल मीडिया पर जमकर बात कर रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज हैं, जो अपनी खास स्टाइल के लिए बहुत फेमस हैं.

शाहिद और विशाल की यह चौथी फिल्म है. पहले वे 'कमीने', 'हैदर' और 'रंगून' जैसी शानदार फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. 'ओ रोमियो' में शाहिद का किरदार बहुत अलग और पावरफुल दिख रहा है- खून से लथपथ चेहरा, पूरे शरीर पर टैटू, चेन, ब्रेसलेट और रिंग्स के साथ वो एक ऐसे गैंगस्टर या अंडरवर्ल्ड के किरदार जैसे लग रहे हैं, जो काफी डरावना और अट्रैक्टिव दोनों है.

2 मिनट लंबा होगा टीजर

पोस्टर रिलीज होने के साथ ही शाहिद ने ये भी बताया कि फिल्म का टीजर अगले दिन यानी 10 जनवरी 2026 को रिलीज होगा. मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के मुताबिक, ये टीजर करीब 2 मिनट लंबा होगा. इसमें सिर्फ शाहिद का ही नहीं, बल्कि फिल्म की पूरी टीम- तृप्ति डिमरी, रणदीप हुड्डा, अविनाश तिवारी और बाकी कलाकारों के पहले लुक भी दिखाए जाएंगे. टीजर में फिल्म की पूरी दुनिया की झलक मिलेगी. विशाल भारद्वाज की फिल्में हमेशा से अलग होती हैं ऊपर से एक्शन-थ्रिलर लगती हैं, लेकिन अंदर से बहुत डीप फीलिंग्स, स्ट्रगल, मकसद और कई लेयर होती हैं.

गैंगस्टर दुनिया की नई कहानी

'ओ रोमियो' में भी यही जादू दिखने वाला है. सूत्र बताते हैं कि टीजर में शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक भी होगा, जो फिल्म के मूड को और भी दमदार बनाएगा. फिल्म की कहानी पुराने मुंबई के अंडरवर्ल्ड (गैंगस्टर दुनिया) के बारे में है. आजादी के बाद के दौर में शहर की गलियों और अंधेरों में जो क्राइम की दुनिया उभरी, उसकी कहानी इस फिल्म में दिखाई जाएगी. ये एक डार्क, फास्ट-पेस्ड एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें इमोशंस और ड्रामा भी भरपूर है.

पहली बार साथ शाहिद-तृप्ति

तृप्ति डिमरी इस फिल्म में शाहिद के साथ पहली बार काम कर रही हैं. वहीं अविनाश तिवारी के साथ तृप्ति का ये 'लैला मजनू' और 'बुलबुल' के बाद तीसरा प्रोजेक्ट है. फिल्म में और भी बड़े नाम हैं जैसे नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, तमन्नाह भाटिया और स्पेशल अपीयरेंस में दिशा पाटानी भी हैं. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. ये विशाल भारद्वाज और साजिद की पहली साथ वाली फिल्म है. सबसे अच्छी बात – 'ओ रोमियो' 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, यानी वैलेंटाइन वीक में. ये फिल्म वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले आएगी, लेकिन ये कोई रोमांटिक लव स्टोरी नहीं बल्कि डार्क, इंटेंस और एक्शन से भरी कहानी है. फिल्म के फैंस अब 10 जनवरी को टीजर का इंतजार कर रहे हैं. शाहिद का ये नया लुक और विशाल भारद्वाज की स्टाइल मिलकर कुछ कमाल का होने वाला है.

bollywood
अगला लेख