Begin typing your search...

इंडिया की नई नेशनल क्रश बनी Sivani Sangita! IYPL मंच से वायरल हुई ओडिशा की स्टार कौन?

Indian Youth Premier League (IYPL) की 25वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के दौरान एक पल ने ओडिशा की एक्ट्रेस सिवानी संगीता को नेशनल क्रश बना दिया. मंच पर फैन के सवाल और सिवानी के सादे, मासूम जवाब ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. X (ट्विटर) से लेकर इंस्टाग्राम तक हर कोई जानना चाहता है कि आखिर Sivani Sangita कौन हैं. 6 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू करने वाली सिवानी ने ओडिया फिल्मों, टीवी शोज़ और स्टेट आइकॉन तक का सफर तय किया है. जानिए उनका पारिवारिक बैकग्राउंड, एजुकेशन, करियर और वो वजह, जिसने उन्हें IYPL की सबसे बड़ी लाइमलाइट बना दिया.

इंडिया की नई नेशनल क्रश बनी Sivani Sangita! IYPL मंच से वायरल हुई ओडिशा की स्टार कौन?
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 10 Jan 2026 9:25 AM

Indian Youth Premier League (IYPL) की 25वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में जो हुआ, उसने सोशल मीडिया का पूरा एंगल बदल दिया. मंच पर मौजूद एक युवा एक्ट्रेस, सामने से आई एक मासूम-सी फैन की आवाज़ और फिर एक मुस्कुराता हुआ जवाब. बस यहीं से कहानी वायरल हो गई. कुछ ही घंटों में X (ट्विटर) से लेकर इंस्टाग्राम तक एक ही नाम ट्रेंड करने लगा. लोग पूछने लगे. आख़िर ये लड़की है कौन, जिसने इतनी आसानी से दिल जीत लिया?

कार्यक्रम के दौरान जैसे ही मंच पर आईं Sivani Sangita, उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा कि दो मिनट में एक गाना सुना देंगी. तभी भीड़ से एक फैन की आवाज़ आई, “10 मिनट ले लीजिए, बस गाइए जरूर.” इस जवाब पर सिवानी की मुस्कान और फिर उनका सहज “ओह बाबा… ओके” कहना, लोगों को बेहद पसंद आया. इसके बाद फैन ने कहा कि ओडिया समझ नहीं आती, फिर भी गाना सुनना है. यहीं से माहौल पूरी तरह सिवानी के नाम हो गया.

IYPL के मंच पर क्यों छाईं सिवानी?

सिवानी संगीता को Indian Youth Premier League की सिल्वर जुबिली में बतौर चीफ गेस्ट आमंत्रित किया गया था. आमतौर पर ऐसे आयोजनों में खेल और खिलाड़ी चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार मंच की स्टार बन गईं सिवानी. उनकी बॉडी लैंग्वेज, विनम्रता और फैंस से कनेक्ट करने की क्षमता ने उन्हें एक इवेंट गेस्ट से “नेशनल क्रश” की कैटेगरी में ला खड़ा किया.

कौन है सिवानी संगीता?

12 जुलाई 2000 को कटक, ओडिशा में जन्मीं सिवानी संगीता किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं, बल्कि अनुशासन और कला के माहौल से आई हैं. उनके पिता मर्चेंट नेवी में कैप्टन हैं, जबकि मां एक प्रशिक्षित ओडिसी डांसर हैं. यही वजह है कि सिवानी की पर्सनैलिटी में अनुशासन और कला दोनों की झलक साफ दिखती है. बचपन से ही मंच और कैमरे से उनका रिश्ता जुड़ गया था.

6 साल की उम्र में शुरू हुआ सफर

सिवानी ने महज़ छह साल की उम्र में ओडिया एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रख दिया था. शुरुआती दिनों में उनकी नानी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम रहीं, जिनका सपना था कि सिवानी एक दिन बड़ी कलाकार बनें. यही सपोर्ट आगे चलकर उनके आत्मविश्वास की नींव बना. एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने ओडिसी डांस की प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली, जिससे उनकी परफॉर्मेंस में ग्रेस और कंट्रोल नजर आता है.

पढ़ाई को बनाया बैकअप, पैशन को नहीं छोड़ा

जहां कई कलाकार पढ़ाई को बीच में छोड़ देते हैं, वहीं सिवानी ने KIIT से जर्नलिज़्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया. उनका मानना है कि एक्टिंग उनका पैशन है, लेकिन एजुकेशन उनका सेफ्टी नेट. कोविड के दौरान जब शूटिंग रुकी, तो उन्होंने म्यूज़िक क्लासेज़ लीं और खुद को नए स्किल्स में ढाला यही प्रोफेशनल अप्रोच उन्हें अलग बनाती है.

फिल्में, टीवी और स्टेट आइकॉन तक का सफर

सिवानी कई डेली सोप्स और फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं. 2017 में फिल्म सिस्टर श्रीदेवी से उन्हें बड़ा ब्रेक मिला. इतना ही नहीं, 2019 के विधानसभा और लोकसभा चुनावों में वे स्टेट आइकॉन भी रहीं. यानी उनकी पहचान सिर्फ सिनेमा तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक और सार्वजनिक जीवन तक फैली हुई है.

सोशल मीडिया पर क्यों छाया है ‘सिवानी इफेक्ट’

आज सिवानी संगीता इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ एक मजबूत डिजिटल प्रेज़ेंस रखती हैं. स्टाइलिश पोस्ट्स, ब्रांड शूट्स और फैंस से सीधा संवाद सब कुछ उन्हें नई पीढ़ी की फेवरेट बना रहा है. IYPL का वह एक पल उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बन गया, जिसने उन्हें सिर्फ ओडिशा की स्टार नहीं, बल्कि इंडिया की नई नेशनल क्रश बना दिया.

bollywoodवायरल
अगला लेख