Begin typing your search...

30 हजार मैरिज प्रपोजल, 100 रुपये में शुरू हुआ करियर, 400 करोड़ में टूटी शादी, Hrithik Roshan की ज़िंदगी किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं

30 हजार मैरिज प्रपोजल, 100 रुपये में शुरू हुआ करियर, 400 करोड़ में टूटी शादी, Hrithik Roshan की ज़िंदगी किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 Jan 2026 6:30 AM IST

बॉलीवुड में कई स्टार आए और गए, लेकिन कुछ नाम ऐसे होते हैं जिनकी ज़िंदगी खुद एक फिल्म जैसी लगती है. Hrithik Roshan उन्हीं में से एक हैं. कभी उन्हें “ग्रीक गॉड” कहा गया, कभी देश की लाखों लड़कियों का क्रश, तो कभी सबसे महंगे तलाक की वजह से सुर्खियों में रहे.

कम लोग जानते हैं कि करोड़ों की फिल्मों और सुपरस्टारडम से पहले Hrithik ने अपना करियर सिर्फ 100 रुपये की सैलरी से शुरू किया था. वहीं, एक वक्त ऐसा भी आया जब उनकी एक ही फिल्म ने उन्हें रातों-रात ऐसा स्टार बना दिया कि 30 हजार से ज्यादा शादी के प्रपोज़ल पहुंच गए.

instagram-@hrithikroshan

100 रुपये से हुई करियर की शुरुआत

Hrithik Roshan का फिल्मी सफर किसी स्टार किड की आसान जर्नी नहीं था. उन्होंने महज़ 100 रुपये की पहली सैलरी कमाई थी. यह रकम उन्हें साल 1980 में फिल्म ‘Aasha’ के लिए मिली थी, जहां उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डांस किया था. इस फिल्म का निर्देशन उनके नाना ओम प्रकाश ने किया था और Hrithik ने स्क्रीन पर दिग्गज अभिनेता जीतेन्द्र के साथ परफॉर्म किया था. यहीं से उनके सपनों को उड़ान मिली.

instagram-@hrithikroshan

एक फिल्म और 30 हजार मैरिज प्रपोज़ल

साल 2000 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘Kaho Naa… Pyaar Hai’ ने Hrithik Roshan की किस्मत ही बदल दी. फिल्म रिलीज़ होते ही ऋतिक रोशन सीधे सुपरस्टार बन गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के बाद आए वैलेंटाइन डे पर ऋतिक को 30 हजार से ज्यादा शादी के प्रस्ताव मिले. यह दीवानगी उस दौर में शायद ही किसी नए एक्टर के हिस्से आई हो.

instagram-@hrithikroshan

92 अवॉर्ड्स और गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

‘Kaho Naa… Pyaar Hai’ सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि अवॉर्ड्स के मामले में भी इतिहास रच गई. इस फिल्म ने कुल 92 अवॉर्ड्स अपने नाम किए और इसी वजह से इसे Guinness Book of World Records में जगह मिली. यह रिकॉर्ड आज भी बॉलीवुड की सबसे बड़ी उपलब्धियों में गिना जाता है.

400 करोड़ में टूटी शादी

जहां एक ओर ऋतिक रोशन का प्रोफेशनल करियर ऊंचाइयों पर था, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ ने उन्हें गहरे झटके भी दिए. बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाकों की बात हो और ऋतिक रोशन का नाम न आए, ऐसा मुश्किल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक ने अपनी एक्स पत्नी Sussanne Khan को करीब 400 करोड़ रुपये की एलिमनी दी थी. यह मामला लंबे समय तक चर्चा में रहा और सुर्खियां बटोरता रहा.

hrithik roshan
अगला लेख