5 मिलियन लाइक्स, 200 मिलियन व्यूज, यश की फिल्म Toxic के टीजर ने मचाया धमाल, Dhurandhar के छूटे पसीने
सुपरस्टार यश एक बार फिर सिनेमाघरों में तहलका मचाने को तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘Toxic’ के टीज़र ने रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर ऐसा तूफान खड़ा कर दिया है, जिसकी उम्मीद शायद खुद मेकर्स को भी नहीं थी. महज़ 24 घंटों में टीज़र को 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 5 मिलियन से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि फैंस को यश की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार था.
सोशल मीडिया पर कल से सिर्फ और सिर्फ साउथ स्टार यश छाए हुए हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे देख हर कोई फिर से कह रहा है रॉकी भाई ने तो तूफान खड़ा कर दिया. 2 मिनट 51 सेकेंड के इस टीजर को देख हर किसी के रोगंटे खड़ हो गए हैं.
वहीं टीजर में दिखाए गए एक बोल्ड सीन ने सभी को दंग कर दिया है. इस सीन में हॉलीवुड की एक्ट्रेस नताली बर्न नजर आ रही हैं. हैरानी की बात यह है कि महज 24 घंटे में इस टीजर को 50-100 नहीं बल्कि 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
टॉक्सिक ने बनाया 200 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड
टॉक्सिक फिल्म को लेकर केवीएन. प्रोडक्शन्स यानी जिन्होंने यह फिल्म बनाई है उनकी शेयर की हुई जानकारी के मुताबिक टीजर को अब तक 200 मिलियन लोगों ने देखा है. वहीं 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.
कब होगी फिल्म रिलीज?
यश की द मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में यश के साथ एक नहीं बल्कि 5 हीरोइन नजर आएंगी, जिनमें से दो बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं.
धुरंधर पार्ट 2 से होगा मुकाबला
हाल ही में आदित्य धर की धुरंधर ने बॉलीवुड में तबाही मचा दी थी. फिल्म की कहानी से लेकर स्टारकास्ट तक हर एक चीज ने ऑडियंस का दिल जीता. हालांकि, अब देखने को मिलेगा असली मुकाबला, क्योंकि धुरंधर पार्ट 2 भी 19 मार्च को रिलीज हो रही है. अब ऐसे में देखना होगा कि क्या धुरंधर यश की टॉक्सिक पर भारी पड़ती है या नहीं.





