Toxic Teaser Out: यश बने खौफनाक माफिया डॉन 'राया', टीज़र में दिखा बेकाबू कहर
यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक – ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का टीज़र रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. 2 मिनट 51 सेकंड के इस टीज़र में यश ‘राया’ नाम के खतरनाक माफिया डॉन के किरदार में नजर आते हैं. कब्रिस्तान में सेट एक भयावह सीन से शुरू होकर टीज़र हाई-वोल्टेज एक्शन और डार्क टोन की झलक दिखाता है.
Toxic Teaser Out: यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक - ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट इन दिनों अपने पीक पर है. इसका मुख्य कारण यह है कि फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में इसका टीज़र जारी किया है, जिसमें यश को राया नाम के किरदार में पेश किया गया है. यह टीज़र यश के 40वें जन्मदिन के खास मौके पर 8 जनवरी 2026 को रिलीज किया गया. टीज़र देखकर लगता है कि यश इस फिल्म में एक बेहद क्रूर और खतरनाक माफिया डॉन की भूमिका निभा रहे हैं, जो कब्रिस्तान जैसी जगह पर भी बिना डरे हत्याएं करता नजर आता है!.
यह टीज़र कुल 2 मिनट 51 सेकंड का है और इसमें यश को राया के रूप में पूरी तरह से एक नए अवतार में दिखाया गया है. टीज़र की शुरुआत एक अंतिम संस्कार के सीन से होती है. वहां एक डॉन को लगता है कि उसके बेटे के अंतिम संस्कार में कोई भी हिम्मत नहीं करेगा दखल देने की. लेकिन तभी यश अपनी कार में आते हैं, कार में एक लड़की के साथ रोमांटिक पल बिताते हुए पूरे कब्रिस्तान को तबाही में बदल देते हैं. इसके बाद वे अंदर घुसते हैं और वहां मौजूद हर व्यक्ति को बेरहमी से गोली मार देते हैं. यह सब देखकर साफ पता चलता है कि फिल्म में राया एक बहुत ही खतरनाक, खूनी और निर्दयी किरदार होगा. टीज़र से फिल्म के हाई-वोल्टेज एक्शन और डार्क टोन की झलक मिलती है.
महिला कलाकारों के पहले लुक भी आए चर्चा में
टीज़र से पहले फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की लीड फीमेल एक्ट्रेस- नयनतारा, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और तारा सुतारिया के पहले लुक वाले पोस्टर जारी किए थे. इन पोस्टरों में सभी एक्ट्रेस बहुत अट्रैक्टिव और स्ट्रांग लग रही हैं. उनके लुक से लगता है कि उनके किरदार मजबूत और बहुआयामी होंगे. इससे हिंट मिलता है कि 'टॉक्सिक' सिर्फ तेज़-तर्रार एक्शन ही नहीं, बल्कि गहरी कहानी और मजबूत किरदारों वाली फिल्म होगी.
कन्नड़ और अंग्रेजी में हुई शूट
यह फिल्म गीतु मोहनदास द्वारा निर्देशित की जा रही है और यश ने खुद इसे सह-लिखा है. फिल्म का पूरा नाम 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' है, जो बड़ों के लिए एक अनोखी परीकथा की तरह है. इसे कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है. बाद में इसे हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कई अन्य भाषाओं में डब करने की योजना है. इस बहुभाषी तरीके से फिल्म की ग्लोबली बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. फिल्म में एक शानदार तकनीकी टीम जुड़ी हुई है. सिनेमोटोग्राफी नेशनल अवार्ड विनर राजीव रवि कर रहे हैं, म्यूजिक रवि बस्रूर का है, एडिटिंग उज्ज्वल कुलकर्णी और प्रोडक्शन डिजाइन टीपी आबिद का. एक्शन सीनों का निर्देशन हॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर जेजे पेरी (जो जॉन विक सीरीज के लिए जाने जाते हैं) ने किया है. साथ ही भारतीय स्टंट एक्सपर्ट्स अनबरीव और केचा खम्फाकदी ने भी योगदान दिया है.
'धुरंधर' से टकराएगी 'टॉक्सिक'
केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के बैनर तले वेंकट के. नारायण और यश द्वारा तैयार यह फिल्म 19 मार्च 2026 को ईद, उगादी और गुड़ी पड़वा के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस दिन इसका मुकाबला रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' के दूसरे भाग से होगा, जो एक ही भाषा में भारत की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. फैंस को उम्मीद है कि 'टॉक्सिक' भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी!.





