Begin typing your search...

100 दिन बाकी! Yash ने शेयर किया Toxic का धमाकेदार नया पोस्टर, थिएटर में इस फिल्म से होगी टक्कर

सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक : अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है. 19 मार्च 2026 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.

100 दिन बाकी! Yash ने शेयर किया Toxic का धमाकेदार नया पोस्टर, थिएटर में इस फिल्म से होगी टक्कर
X
( Image Source:  Instagram : thenameisyash )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 9 Dec 2025 1:37 PM

कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश (Yash) की आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक' (Toxic) को लेकर उनके फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट और बेताबी देखने को मिल रही है. यह फिल्म अगले साल यानी 2026 में 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हाल ही में खुद यश ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ फिल्म का एक नया और शानदार पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए यश ने बताया कि अब उनकी इस मचअवेटेड फिल्म के रिलीज होने में सिर्फ 100 दिन बाकी रह गए हैं. फैंस इस काउंटडाउन को देखकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. फिल्म में यश के साथ बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

पोस्टर में यश की पीठ दिखाई दे रही है और बैकग्राउंड में धुएं जैसा माहौल बना हुआ है, जो फिल्म के रहस्यमयी और दमदार अंदाज को दर्शाता है. पोस्टर के साथ यश ने कैप्शन लिखा, 'द फेयरी टेल अनफोल्ड्स इन 100 डेज' यानी एक परियों वाली कहानी अब महज 100 दिनों में सामने आने वाली है.' अब सबसे दिलचस्प बात यह है कि 'टॉक्सिक' की रिलीज के ठीक अगले दिन यानी 20 मार्च 2026 को मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली की बड़ी फिल्म 'लव एंड वॉर' भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. मतलब, बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों के बीच सीधा और जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा.

'लव एंड वॉर' से टकराएगी फिल्म

दोनों ही फिल्में बहुत बड़े बजट में बन रही हैं और इनकी स्टार कास्ट भी कमाल की है. 'टॉक्सिक' में यश एक ऐसे शक्तिशाली किरदार में दिखाई देंगे जिसमें अच्छाई और बुराई दोनों के शेड्स (ग्रे कैरेक्टर) होंगे. वहीं 'लव एंड वॉर' में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे दिग्गज कलाकार एक साथ नजर आएंगे. फैंस अभी से यह अंदाजा लगा रहे हैं कि मार्च 2026 में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार क्लैश होने वाला है और दोनों फिल्में एक-दूसरे की टक्कर देंगी. कुल मिलाकर, सिनेमा प्रेमियों के लिए अगला साल बहुत खास होने वाला है.

करीना कपूर को मिला था ये रोल

'मूथॉन' और 'लायर्स डाइस' के लिए जाने जाते डायरेक्टर ने टॉक्सिक को डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कास्टिंग को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में फीमेल लीड में करीना कपूर खान नजर आने वाली थी लेकिन कुछ मतभेदों के कारण उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया. वहीं फिल्म में नयनतारा, यश की बड़ी बहन की भूमिका निभा सकती है.

bollywood
अगला लेख