FA9LA में नहीं था Akshay Khanna का डांस सीन, बिना कोरियोग्राफर के अपने मन से किया स्टेप; एक्टर ने किया रिवील
5 दिसंबर 2025 को रिलीज़ हुई रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है, लेकिन असली हीरो बनकर उभरे हैं अक्षय खन्ना. फिल्म में उनका सिर्फ 10-12 सेकंड का एंट्री सीन पूरा इंटरनेट हिला दिया है. काले चमकदार सूट में गाड़ी से उतरते हुए, स्टाईल में सलाम ठोकते हुए और अचानक खाड़ी हिप-हॉप ट्रैक FA9LA पर स्वैग से डांस करते हुए अक्षय खन्ना ने जो जादू चलाया है, उसे देखकर थिएटर में तालियां बज रही हैं और सोशल मीडिया पर रील्स की बाढ़ आ गई है.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) 5 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज़ हुई और रिलीज़ के साथ ही यह खूब सुर्खियां बटोर रही है. सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है फिल्म के उस शानदार सीन की, जिसमें अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) की एंट्री होती है. लोग इसे देखकर पागल हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर यह सीन वायरल हो चुका है. फिल्म में एक अहम किरदार निभाने वाले एक्टर दानिश पंडोर (जो असल जिंदगी के गैंगस्टर उज़ैर बलूच का रोल कर रहे हैं) ने बताया कि अक्षय खन्ना का वह मशहूर डांस वाला एंट्री सीन पूरी तरह से इम्प्रोवाइज़्ड था यानी बिना प्लानिंग के, अक्षय सर ने खुद ही मौके पर किया.
दानिश ने एक इंटरव्यू में बताया, 'शूटिंग चल रही थी कोरियोग्राफर सबको डांस सिखा रहे थे, तभी अक्षय सर ने डायरेक्टर आदित्य धर से पूछा, 'मैं भी थोड़ा डांस कर लूं?’ आदित्य सर ने हंसते हुए कहा, 'जो मन करे करो!' बस फिर क्या था… सब लोग नाच रहे थे और अक्षय सर सबको देखते-देखते खुद भी नाचने लगे. हम सब सेट पर मौजूद लोग दंग रह गए इतना कूल और नेचुरल डांस.'
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
क्या है उस सीन में स्पेशल?
काले चमकदार सूट में अक्षय खन्ना गाड़ी से उतरते हैं, बहुत शांत भाव से सलाम करते हैं, फिर वहां चल रहे ट्रेडिशनल डांस को देखते हैं. अचानक वो खुद भी कुछ स्टेप्स लेते हुए अपनी कुर्सी पर बैठ जाते हैं. उनके साथ रणवीर सिंह भी मौजूद होते हैं. यह छोटा सा पल इतना दमदार है कि लोग बार-बार देख रहे हैं. यह क्लिप इतनी वायरल हुई कि फिल्म वाले को मजबूरन एक्स पर ऑफिशियल क्लिप डालनी पड़ी. फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई, 'बिल्कुल धमाकेदार एंट्री.' अक्षय खन्ना साल में एक-दो फिल्म करते हैं, लेकिन क्या एक्टर हैं! बहुत अंडररेटेड हैं.' कई लोगों ने इसकी तुलना बॉबी देओल की फिल्म एनिमल के 'जमाल कुडू' सीन से भी की.
ट्रेंडिंग में छाए अक्षय खन्ना
इस सीन में जो गाना बज रहा है उसका नाम है 'FA9LA', जिसे खाड़ी देशों के मशहूर हिप-हॉप आर्टिस्ट फ़्लिपराची ने गाया है. रिलीज़ के बाद यह गाना भी दुनिया भर में दोबारा ट्रेंड करने लगा है. खुद रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर क्लिप डालकर लिखा था, 'तो लो, फिल्म का 'वो वाला ट्रैक आ गया… फ़्लिपराची.'
रणवीर की दमदार एक्टिंग
फिल्म की कहानी पाकिस्तान के ल्यारी इलाके में सेट है, जहां एक भारतीय जासूस (रणवीर सिंह) आतंकवादी नेटवर्क में घुसपैठ करता है. फिल्म में रणवीर के अलावा अक्षय खन्ना (पाकिस्तानी अपराधी-सियासतदान रहमान डकैत बने हैं), संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, राकेश बेदी और डेब्यू एक्ट्रेस सारा अर्जुन भी हैं. कुल मिलाकर 'धुरंधर' को रणवीर के दमदार एक्टिंग और अक्षय खन्ना की उस धांसू एंट्री की वजह से दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुकी है.





