ठंड में चाहिए जन्नत जैसा नज़ारा? उत्तराखंड की ये 5 जगहें बना देंगी ट्रिप यादगार
सर्दियों में जब चारों ओर ठंडी हवा, धुंध और बर्फ से ढकी पहाड़ियां मन को सुकून देने लगती हैं, तब उत्तराखंड किसी जन्नत से कम नहीं लगता. यहां की शांत वादियां, सफेद चादर ओढ़े पहाड़ और देवदार के जंगल ठंड के मौसम में घूमने वालों को एक अलग ही अनुभव देते हैं. अगर आप भीड़-भाड़ से दूर, प्रकृति की गोद में कुछ खास पल बिताना चाहते हैं, तो उत्तराखंड की ये 5 जगहें आपकी ट्रिप को यादगार बना सकती हैं.
उत्तराखंड की पहाड़ियां, बर्फ से ढकी घाटियां और शांत झीलें सर्दियों में किसी जन्नत से कम नहीं लगतीं. जब ठंडी हवा, देवदार और चीड़ के घने जंगल और बर्फ से ढकी चोटियां आपके चारों ओर फैलती हैं, तो हर ट्रैवलर का दिल खींचा चला आता है. इस मौसम में उत्तराखंड की यात्रा न केवल प्रकृति की खूबसूरती का अनुभव कराती है, बल्कि आपको शहर की भीड़-भाड़ और शोर-शराबे से दूर शांति का अहसास भी देती है.
सर्दियों में उत्तराखंड में घूमना रोमांच और सुकून दोनों का संगम है. चाहे आप एडवेंचर के शौकीन हों, परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हों, उत्तराखंड के हिल स्टेशन्स हर तरह के ट्रैवलर के लिए खास एक्सपीरियंस देते हैं. चलिए ा उत्तराखंड की वो 5 बेहतरीन जगहें, जो आपकी सर्दियों की ट्रिप को यादगार बना देंगी।
सर्दियों में जब चारों ओर ठंडी हवा, धुंध और बर्फ से ढकी पहाड़ियां मन को सुकून देने लगती हैं, तब उत्तराखंड किसी जन्नत से कम नहीं लगता. यहां की शांत वादियां, सफेद चादर ओढ़े पहाड़ और देवदार के जंगल ठंड के मौसम में घूमने वालों को एक अलग ही अनुभव देते हैं.
अगर आप भीड़-भाड़ से दूर, प्रकृति की गोद में कुछ खास पल बिताना चाहते हैं, तो उत्तराखंड की ये 5 जगहें आपकी ट्रिप को यादगार बना सकती हैं.
औली
ai sora
औली सर्दियों में उत्तराखंड की सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन मानी जाती है. यहां दिसंबर से फरवरी के बीच बर्फबारी होती है और पूरा इलाका सफेद चादर से ढक जाता है. औली भारत के बेहतरीन स्कीइंग डेस्टिनेशन में से एक है, जहां देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं. यहां से नंदा देवी और माणा पर्वत के शानदार नज़ारे दिखाई देते हैं. केबल कार राइड, स्नोबोर्डिंग और ट्रेकिंग जैसे एक्टिविटीज औली को एडवेंचर लवर्स के लिए खास बनाते हैं.
मसूरी
“क्वीन ऑफ हिल्स” मसूरी हर मौसम में खूबसूरत लगती है, लेकिन ठंड में इसका आकर्षण और बढ़ जाता है. सर्दियों में यहां कम भीड़ होती है, जिससे आप शांति से घूम सकते हैं. मॉल रोड पर टहलना, केम्प्टी फॉल्स का शांत नज़ारा और गन हिल से बर्फ से ढकी वादियों को देखना एक यादगार अनुभव होता है. कभी-कभी हल्की बर्फबारी मसूरी की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है.
नैनीताल
ai sora
नैनीताल को झीलों का शहर कहा जाता है और सर्दियों में इसकी खूबसूरती अलग ही रंग दिखाती है. ठंड के मौसम में नैनी झील के आसपास की पहाड़ियां धुंध और ठंडी हवा से ढकी रहती हैं. स्नो व्यू पॉइंट, टिफिन टॉप और नैना देवी मंदिर यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. सर्दियों में यहां बोटिंग का मजा लेना और गर्म चाय के साथ झील का नज़ारा देखना बेहद सुकून देता है.
कानाताल
ai sora
उत्तराखंड का छोटा-सा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन कानाताल उन लोगों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है, जो भीड़-भाड़ से दूर सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं. मसूरी और चंबा के बीच स्थित यह जगह अब भी ज्यादा कमर्शियल नहीं हुई है, इसी वजह से यहां की प्राकृतिक सुंदरता आज भी बिल्कुल को भाती है. ठंड के मौसम में यह जगह यकीनन किसी जन्नत से कम नहीं लगती है.
कौसानी
ai sora





