Begin typing your search...

बिहार चुनाव 2025: NDA की सुनामी में डूबा महागठबंधन, RJD ने कहा- हार में शोक नहीं, जीत में अहंकार नहीं

बिहार चुनाव 2025 में NDA ने रिकॉर्ड जीत हासिल की, जबकि RJD को अपने इतिहास की सबसे बड़ी हारों में से एक झेलनी पड़ी. सिर्फ 25 सीटें मिलने के बावजूद RJD सबसे बड़ा वोट शेयर हासिल करने में सफल रही और हार को संयमित भाव से स्वीकार करते हुए कहा कि जनसेवा एक अनवरत प्रक्रिया है. महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया, वहीं NDA ने 202 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की. AIMIM ने पांच सीटें जीतीं, जबकि प्रशांत किशोर की जन सुराज और VIP का खाता भी नहीं खुल पाया.

बिहार चुनाव 2025: NDA की सुनामी में डूबा महागठबंधन, RJD ने कहा- हार में शोक नहीं, जीत में अहंकार नहीं
X
( Image Source:  ANI )

RJD on Bihar Election 2025 Defeat: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार के एक दिन बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बेहद संयमित और संतुलित प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने साफ कहा कि सत्ता और राजनीति एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. RJD ने संदेश दिया कि न तो हार में निराशा होनी चाहिए और न ही जीत में अहंकार.

शनिवार को आरजेडी ने X पर पोस्ट कर लिखा, “जनसेवा एक अनवरत प्रक्रिया है, एक अंतहीन यात्रा. इसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. हार में कोई शोक नहीं, जीत में कोई अहंकार नहीं. हम गरीबों की पार्टी हैं और उनकी आवाज़ उठाते रहेंगे.”

RJD का सबसे खराब प्रदर्शन, पर वोट शेयर सबसे ज्यादा

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ी गई इस बार की चुनावी लड़ाई आरजेडी के लिए बेहद कठिन साबित हुई. पार्टी सिर्फ 25 सीटों पर सिमट गई, जो उसका दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है. इससे पहले 2010 में आरजेडी को सिर्फ 22 सीटें मिली थीं. हालांकि सीटें कम मिलीं, लेकिन वोट शेयर के मामले में आरजेडी सबसे आगे रही. पार्टी का मत प्रतिशत 23% रहा, जो BJP से 2.92% और JDU से 3.75% अधिक है. यह आंकड़ा बताता है कि बड़ा वोट बेस होने के बावजूद सीटों में तब्दील होने में पार्टी पिछड़ गई.

महागठबंधन बुरी तरह हारा, सिर्फ 35 सीटें

तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाला महागठबंधन इस चुनाव में ढह गया. गठबंधन सिर्फ 35 सीटें जीत पाया. RJD को 25, कांग्रेस को 6 (2015 में 19 थीं), CPI(ML) को 2, CPI(M) को 1 सीटें मिलीं. महागठबंधन के प्रदर्शन ने विपक्षी खेमे में निराशा फैला दी है और नेतृत्व को अब रणनीति पर दोबारा विचार करना पड़ सकता है.

NDA ने 202 सीटें जीतकर रचा इतिहास

इसी मुकाबले में एनडीए गठबंधन ने जबरदस्त जीत दर्ज की. कुल 202 सीटें जीतकर भाजपा-जेडीयू गठबंधन ने एंटी-इनकम्बेंसी को पूरी तरह पछाड़ दिया. BJP को 89, JDU को 85, LJP (राम विलास) को 19, HAM को 5 और RLM को 4 सीटें मिलीं. इस जीत में चिराग पासवान और जीतन राम मांझी जैसे सहयोगियों की भूमिका अहम मानी जा रही है.

AIMIM ने जीती 5 सीटें, कई पार्टियों का खाता तक नहीं खुला

असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने इस चुनाव में 5 सीटें जीतकर एक बार फिर सीमांचल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. वहीं, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी, मुकेश साहनी की VIP कोई भी सीट नहीं जीत सकीं.

66% मतदान- 1951 के बाद सबसे ज्यादा

बिहार में इस बार मतदान ऐतिहासिक रहा. दो चरणों में हुए चुनाव में 66% से ज्यादा मतदान दर्ज हुआ — यह 1951 के बाद सबसे अधिक है. पुरुष मतदान 62.8% और महिला मतदान: 71.6% रहा. महिलाओं की उच्च भागीदारी को चुनाव विश्लेषक इस नतीजे का एक बड़ा निर्णायक कारक मान रहे हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहारतेजस्वी यादव
अगला लेख