Begin typing your search...

बिहार चुनाव 2025 के 11 अहम ‘संजय’: कौन जीता और किसने निभाई पर्दे के पीछे से अहम भूमिका?

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार ‘संजय’ नाम की अजीब महत्ता रही. कई संजय को लोगों ने चुनाव जिताया तो कुछ संजय ऐसे हैं, जिन्होंने पार्टी को चुनावी जीत दिलाने में निभाई अहम भूमिका. आइए जानते हैं एक ही नाम राशि के 11 संजय के बारे में पूरा डिटेल. उनकी सीट, पार्टी, जीत-मार्जिन और भूमिका जो उन्होंने बिहार की राजनीतिक लड़ाई में निभाई.

बिहार चुनाव 2025 के 11 अहम ‘संजय’: कौन जीता और किसने निभाई पर्दे के पीछे से अहम भूमिका?
X

बिहार विधानसभा चुनाव इस बार जितना हंगामेदार रहा, उतना ही उसके परिणाम भी चौकाने वाले रहे. किसी को ऐसा यकीन नहीं था कि इस तरह एनडीए के पक्ष में एकतरफा मत आएगा. इसके अलावा, चुनाव में खास बात यह है कि एक ही नाम राशि के 'संजय' भी चर्चा हैं. पार्टी चाहे कोई भी क्यों न हो, इस नाम राशि के नेताओं ने चुनावी अभियान में अहम भूमिका निभाई. इनमें एक नाम ऐसा भी है, जिन्हें तेज प्रताप यादव लालू परिवार को जयचंद कहते हैं, जो इस बार आरजेडी के एक तरह से प्रमुख रणनीतिकार के रूप में उभरकर सामने आए. जानें इन संजय के बारे में सब कुछ.

1. नरकटियागंज - संजय कुमार पांडेय

संजय कुमार पांडेय भाजपा (BJP) के उम्मीदवार हैं. उन्होंने 2025 में नरकटियागंज विधानसभा सीट जीती है. यह सीट पश्चिम चम्पारण जिले में है. बीजेपी प्रत्याशी संजय कुमार पांडेय (Sanjay Kumar Pandey) ने 26 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक संजय पांडेय को कुल 24 राउंड की गिनती के बाद 100044 मत मिले. उन्होंने राजद के दीपक यादव हराया है.

2. दरभंगा - संजय सरावगी

संजय सरावगी भाजपा के दिग्गज नेता हैं और दरभंगा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं. 2025 के चुनाव में उन्होंने लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज की है. VIP के उमेश सहनी को लगभग 24,593 वोटों के अंतर से हराया है. पिछले चुनाव की सनसनी पुष्पम प्रिया जमानत भी नहीं बचा पाई और 1403 मतों के साथ वे 8वें स्थान पर रहीं. वह नीतीश सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री भी रहे हैं.

3. लालगंज - संजय कुमार सिंह

संजय कुमार सिंह भाजपा नेता (BJP) है. 2025 में लालगंज सीट पर उन्होंने 1,27,650 वोट पाकर जीत हासिल की. उन्होंने बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी और आरजेडी प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को 32,167 वोटों से हराया है.

4. कुर्था/कुम्हरार - संजय कुमार

कुम्हरार (Kumhrar) सीट में भाजपा के संजय कुमार ने विधानसभा चुनाव 2025 में जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार इंद्रदीप चंद्रवंशी को बड़ी बढ़त से हराया. कुम्हरार विधानसभा सीट को पारंपरिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का गढ़ माना जाता है, जो पिछले कई दशकों से पटना शहर की इस सीट पर अजेय रही है।

5. आरा - संजय सिंह (टाइगर)

बिहार की आरा विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी संजय सिंह ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने 94,201 वोट हासिल करते हुए कयामुद्दीन अंसारी को 19,581 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. कयामुद्दीन अंसारी 74,620 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. संजय सिंह बीजेपी के नेता हैं. वह 2010 से 2015 तक संदेश निर्वाचन क्षेत्र से भी विधायक चुके हैं. संजय उर्फ टाइगर बिहार भाजपा के प्रवक्ता हैं.

6. सिमरी बख्तियारपुर - संजय कुमार सिंह

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. उन्होंने जब नामांकन दाखिल किया था तो उनकी अमीरी के चर्चे काफी रहे थे. संजय कुमार सिंह के साथ ही उनकी पत्नी शबनम कुमारी के भी करोड़ों की संपत्ति के काफी चर्चे में रहे थे. उनकी 32 करोड़ संपत्ति आंकी गई थी, जिसके बाद इस सीट ने सबका ध्यान खींच लिया था. संजय कुमार सिंह को 109699 वोट मिले और 7930 वोटों से उन्होंने जीत हासिल की है. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के युसुफ सलाहुद्दीन को हराया.

7. महुआ - संजय कुमार सिंह

महुआ विधानसभा सीट पर 2025 में संजय कुमार सिंह (BJP) ने जीत हासिल की है. उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार मुकेश कुमार रौशन को 44997 वोट से हराया. संजय कुमार महुआ से 2020 में भी चुनाव लड़े थे. पांच साल पहले तीसरे स्थान पर रहे थे. वह चिराग पासवान के करीबी माने जाते हैं.

8. बखरी - संजय कुमार

बखरी विधानसभा सीट (Bakhri election Result) पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के उम्मीदवार संजय कुमार ने सीपीआई के सूर्यकांत पासवान को हराकर चुनाव जीते हैं. सूर्यकांत यहां से विधायक रह चुके हैं. पिछले चुनाव में सूर्यकांत पासवान ने उन्होंने बीजेपी के रामशंकर पासवान को हराया था.

9. बीजेपी - संजय जायसवाल

संजय जायसवाल एक वरिष्ठ नेता हैं. डॉ. संजय जायसवाल 2009 से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सांसद हैं. बिहार के पश्चिम चंपारण निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. 2014, 2019 और 2024 में पश्चिम चंपारण सीट पर जीत हासिल की थी. वह सितंबर 2019 से 23 मार्च 2023 तक बिहार भाजपा के पार्टी अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है.

10. जेडीयू - संजय झा

संजय कुमार झा जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और राज्यसभा सांसद हैं. वह जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. वह राज्यसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता भी हैं और परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी संसदीय समिति के अध्यक्ष हैं. इससे पहले झा ने बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री के साथ-साथ सूचना और जनसंपर्क मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं.

11. आरजेडी संजय यादव

तेजस्वी यादव के दोस्त, प्रमुख सलाहकार और बिहार चुनाव में RJD के बड़े रणनीतिकार हैं, लेकिन चुनाव परिणामों में RJD के नेतृत्व वाला महागठबंधन औंधे मुंह गिर गया. आरजेडी इस बार सिर्फ 25 सीटें जीत पाई. तेजप्रताप यादव उन्हें लालू परिवार का जयचंद कहते हैं. उनके आरोपों की वजह से संजय यादव हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख