तेज प्रताप यादव, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं, जिनकी राजनीति में पहचान अक्सर विवादों और अलग मिजाज़ की वजह से बनी रही है. बिहार की राजनीति में उन्होंने मंत्री पद से लेकर संगठन में कई जिम्मेदारियां निभाईं. कभी कृष्ण भक्त और कभी शिव अवतार के रूप में उनकी छवि सोशल मीडिया पर छाई रही. पारिवारिक कलह, खासकर पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक और भाई तेजस्वी यादव से टकराव ने उन्हें अक्सर सुर्खियों में रखा. हाल ही में पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद उनकी राजनीतिक दिशा एक बार फिर सवालों के घेरे में है.