बिहार की राजनीति एक बार फिर उथल-पुथल में है और इस बार विवादों के केंद्र में हैं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव. चौंकाने वाली बात यह है कि उन पर निशाना किसी विपक्षी नेता ने नहीं, बल्कि उनके सबसे भरोसेमंद सहयोगी ने साधा है - वह सहयोगी जो सालों से खुद को तेजप्रताप का “हनुमान” कहता रहा है. अविनाश कुमार उर्फ सौरभ, जो लंबे समय से तेजप्रताप के साथ हर सार्वजनिक मंच पर दिखाई देते थे और सोशल मीडिया पर उनके नाम की रील्स व प्रचार सामग्री बनाने के लिए जाने जाते थे, अब खुलकर सामने आ गए हैं. सौरभ ने अपने नेता पर कई गंभीर और चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं, जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है.