लालू प्रसाद यादव भारतीय राजनीति के सबसे चर्चित और प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं. उनका जन्म 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज जिले में हुआ था. छात्र जीवन से ही राजनीति में उनकी गहरी रुचि रही और उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई के दौरान ही राजनीति में कदम रख दिया. वे जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से जुड़े और आगे चलकर 1977 में पहली बार सांसद बने. लालू यादव ने अपनी मजबूत नेतृत्व क्षमता और जनसमर्थन के दम पर 1990 में बिहार के मुख्यमंत्री का पद संभाला और एक दशक से अधिक समय तक राज्य की राजनीति में अपना दबदबा बनाए रखा.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक लालू यादव गरीबों, पिछड़ों और सामाजिक न्याय की राजनीति के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, उनके राजनीतिक करियर में कई विवाद भी जुड़े रहे, जिनमें सबसे बड़ा चारा घोटाला था. इस घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा. इसके बावजूद वे बिहार की राजनीति में एक अहम भूमिका निभाते रहे. उनके बेटे तेजस्वी यादव आज आरजेडी का नेतृत्व कर रहे हैं और लालू यादव की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. लालू यादव की राजनीति हमेशा सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के मुद्दों के इर्द-गिर्द रही है, और वे अब भी बिहार की राजनीति के केंद्र में बने हुए हैं.