लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की प्रेम कहानी किसी राजनीतिक थ्रिलर से कम नहीं है. शादी से पहले लालू का 'जासूस भेजना', पहली मुलाकात में लुंगी–बनियान, राबड़ी का संकोची स्वभाव, JP आंदोलन के दौरान लालू का भूमिगत होना, MISA में गिरफ्तारी और जेल में ही उनकी बेटी मीसा भारती का जन्म- यह दास्तान बताती है कि कैसे प्यार, संघर्ष और राजनीति ने मिलकर बिहार के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक दंपति को जन्म दिया. लालू की आत्मकथा 'गोपालगंज टू रायसीना' इस अनसुने अध्याय को बेहद रोचक तरीके से सामने लाती है.