Begin typing your search...

नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के CM, वंशवाद की ... धर्मेंद्र प्रधान बोले- राजनीतिक रूप से दिवालिया हो चुका है विपक्ष; PK पर क्या कहा?

बिहार चुनाव से पहले BJP नेता धर्मेंद्र प्रधान ने साफ कहा कि NDA की जीत पर नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर वंशवाद व अभद्र राजनीति का आरोप लगाया. प्रधान ने दावा किया कि NDA 160 से ज्यादा सीटें हासिल करेगा और बिहार को 'जंगल राज 2.0' में जाने नहीं देगा. उनके मुताबिक बिहार का युवा और महिलाएं विकास और स्थिरता के लिए NDA के साथ हैं.

नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के CM, वंशवाद की ... धर्मेंद्र प्रधान बोले- राजनीतिक रूप से दिवालिया हो चुका है विपक्ष; PK पर क्या कहा?
X
( Image Source:  ANI )

Dharmendra Pradhan on Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री और भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने साफ कर दिया है कि NDA की जीत की स्थिति में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. News 18 से बातचीत करते हुए विपक्ष द्वारा लगातार फैलाई जा रही अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कभी कोई संदेह था ही नहीं.

प्रधान ने कहा कि जो लोग आज नीतीश कुमार पर सवाल उठा रहे हैं, 14 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद उन्हें अपनी बात वापस लेनी पड़ेगी. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को आगे ले जाने का काम जारी रहेगा. विपक्ष अपमान की राजनीति कर रहा है, लेकिन जनता इसका जवाब देगी.”

राहुल-तेजस्वी पर निशाना

धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं में शिष्टाचार और वरिष्ठों के प्रति आदर नहीं है. प्रधान ने कहा, “वंशवाद की राजनीति करने वाले नेता नकारात्मक और घमंडी होते हैं. इनके पास न दृष्टि है, न संस्कार.” भाजपा के चुनाव प्रभारी ने कहा कि विपक्ष केवल भ्रम फैलाता है और राजनीतिक रूप से दिवालिया हो चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष का असली मकसद बिहार को एक बार फिर 'जंगल राज' की ओर धकेलना है.

NDA को 160+ सीटों का भरोसा

प्रधान ने दावा किया कि NDA प्रचंड बहुमत के साथ वापसी करेगा. वे बोले, “अमित शाह ने 160 सीटों का अनुमान लगाया है, हमें पूरा भरोसा है कि हम इससे ज्यादा सीटें लाएंगे.” उन्होंने कहा कि NDA सरकार ने रोजगार, विकास और कानून-व्यवस्था पर ईमानदारी से काम किया है और बिहार के युवाओं को नई अर्थव्यवस्था का रास्ता दिया है.

“हम वादे नहीं, काम करते हैं”

NDA के वादों पर बात करते हुए प्रधान ने विपक्ष की घोषणाओं पर तंज कसते हुए कहा, “हम मुंगेरीलाल के सपने नहीं दिखा रहे. जो कहा है, वो करेंगे. हमारे पास 20 साल की उपलब्धियों का रिकॉर्ड है.”

प्रशांत किशोर की पार्टी पर भी प्रतिक्रिया

जन सुराज पार्टी और प्रशांत किशोर के सवाल पर उन्होंने कहा कि असली मुकाबला NDA और महागठबंधन के बीच है. उन्होंने कहा कि बिहार में 1996 में हमारे गठबंधन की शुरुआत हुई थी. यह सामाजिक गठबंधन है जो 1996 से और मजबूत हुआ है. जनता हमारे साथ है.” धर्मेंद्र प्रधान ने दावा किया कि बिहार की जनता विकास, स्थिरता और सुरक्षा के लिए NDA के साथ खड़ी है और महागठबंधन का 'जंगल राज 2.0' एजेंडा जनता नाकाम करेगी.

Politicsबिहार विधानसभा चुनाव 2025तेजस्वी यादवनीतीश कुमारप्रशांत किशोरबिहार
अगला लेख