भारत के ट्रॉफी जीतने पर महिला क्रिकेट को मिलेगा बूस्ट... Nat Sciver-Brunt ने Women's CWC 2025 को लेकर और क्या कहा?

आगामी ICC Women's World Cup 2025 में इंग्लैंड की कप्तान Nat Sciver-Brunt का कहना है कि अगर मेजबान भारत ट्रॉफी जीतता है, तो यह महिला क्रिकेट के लिए एक 'सेजमिक मोमेंट' साबित हो सकता है. भारत अब तक वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है, जबकि 2017 का फाइनल यादगार रहा. ब्रंट ने वर्ल्ड कप और WPL के अनुभव में अंतर बताया और भारत में खेलने को विशेष अनुभव कहा. इंग्लैंड टीम का लक्ष्य पांचवां खिताब जीतना है.;

( Image Source:  ANI )
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 25 Sept 2025 6:41 PM IST

आगामी ICC Women's World Cup 2025, जिसका आयोजन भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं, के लिए दुनिया भर की महिला क्रिकेट फैंस की उत्सुकता बढ़ती जा रही है. इस मौके पर इंग्लैंड की कप्तान Nat Sciver-Brunt ने कहा कि अगर मेजबान टीम भारत ट्रॉफी जीतती है, तो यह महिला क्रिकेट के इतिहास में एक 'सेजमिक मोमेंट' हो सकता है और खेल को पूरी तरह नए स्तर पर ले जा सकता है.

भारत अब तक Women's World Cup जीतने में सफल नहीं हुआ है. हालांकि, टीम दो बार फाइनल तक पहुंच चुकी है. 2017 का लॉर्ड्स फाइनल आज भी फैंस की यादों में ताजा है, जब मिताली राज की कप्तानी में टीम सिर्फ नौ रनों से हार गई थी. इंग्लैंड की कप्तान Sciver-Brunt उस विजेता टीम का हिस्सा थीं, जिन्होंने उस फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली और पांच ओवर गेंदबाजी भी की.


Sciver-Brunt ने ICC के लिए लिखे कॉलम में कहा, "हमारा काम है कि हम प्रतियोगिता के अंतिम चरण में खुद को शामिल कर सकें और इसके लिए हम पूरी मेहनत करेंगे. चाहे हम वहां हों या नहीं, इस प्रतियोगिता में भारत के लिए जीत का नज़ारा महिला क्रिकेट के लिए सेजमिक मोमेंट साबित हो सकता है."


WPL ने बढ़ाई उम्मीदें, लेकिन वर्ल्ड कप अलग मुकाम

पिछले दो वर्षों में Women's Premier League (WPL) ने दुनिया भर की टैलेंटेड खिलाड़ियों को आकर्षित किया है और भारतीय महिला क्रिकेट के लिए स्टेक बढ़ा दिए हैं. लेकिन Sciver-Brunt कहती हैं कि वर्ल्ड कप अलग ही अनुभव है. उन्होंने कहा, "मैंने WPL में खेलते हुए वृद्धि देखी है, लेकिन वर्ल्ड कप एक अलग ही मुकाम है. व्यक्तिगत रूप से, मुझे अपने देश की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेलना बेहद रोमांचक लग रहा है."


भारत में खेलना और घरेलू समर्थन

Sciver-Brunt ने कहा कि भारत में क्रिकेट खेलना हमेशा खास होता है और वर्ल्ड कप में यह अनुभव और भी विशेष बन जाता है. उन्होंने जोश के साथ कहा, "विश्व कप में भारतीय प्रशंसकों का समर्थन देखने का अनुभव अविश्वसनीय होगा. यह वास्तव में अगले स्तर का अनुभव है."


टूर्नामेंट की चुनौती और टीम का संतुलन

33 वर्षीय ऑलराउंडर ने प्रतियोगिता की कठिनाई का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सभी टीमों के बीच अंतर बहुत छोटा है और कोई भी मुकाबला आसान नहीं होगा. टीमों को यात्रा, पिच और शेड्यूल के अनुसार खुद को अनुकूलित करना होगा. ब्रंट ने कहा, "हमारी टीम में अनुभवी खिलाड़ी हैं और नए युवा हैं, जिनके लिए यह अनुभव नया और रोमांचक है. हमारे पास एक कोच भी है जो जानता है कि वर्ल्ड कप जीतने के लिए क्या जरूरी है. अब काम यह है कि इसे मैदान पर लागू करें, बड़े पलों में प्रदर्शन करें और दबाव के समय टीम को आगे बढ़ाएं."


इंग्लैंड की आकांक्षाएं

इंग्लैंड टीम वर्ल्ड कप में अपना पांचवां खिताब जीतने का लक्ष्य रखेगी. Sciver-Brunt ने कहा कि टीम का हालिया रिकॉर्ड उत्साहजनक है. हमने पिछली बार न्यूज़ीलैंड में फाइनल खेला और 2017 में ट्रॉफी भी जीती. हमारे पास सही मिश्रण है- अनुभवी खिलाड़ी और नए टैलेंट. अब जिम्मेदारी है कि इस मिश्रण को मैदान पर उतारें और बड़े मौके अपने नाम करें."

Similar News