Begin typing your search...
1983 का वर्ल्डकप, IPL की शुरुआत और तेंदुलकर के 100 शतक... 1947 से लेकर अब तक कैसी रही भारत की क्रिकेट जर्नी?
स्वतंत्रता के बाद भारतीय क्रिकेट ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं- 1952 में पहली टेस्ट जीत से लेकर 1983 वर्ल्ड कप, 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीत तक... सुनील गावस्कर के 10,000 टेस्ट रन, सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतक, वीरेंद्र सहवाग का तिहरा शतक और रोहित शर्मा का 264 रन जैसे रिकॉर्ड इस सफर में शामिल हैं. 2018-19 में विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत और 2023-24 में लगातार टी20 वर्ल्ड कप व चैंपियंस ट्रॉफी खिताब ने भारत के क्रिकेट वर्चस्व को और मजबूत किया.

( Image Source:
Social Media )
Indian cricket achievements: आज़ादी के बाद से भारत की क्रिकेट यात्रा में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज हुईं . 1952 में पहली टेस्ट जीत से लेकर एम.एस. धोनी की कप्तानी में कई आईसीसी खिताब जीतने तक और 2013 से 2024 तक घरेलू टेस्ट क्रिकेट में दबदबा बनाए रखने तक... इस दौरान सुनील गावस्कर का 10,000 टेस्ट रन का रिकॉर्ड, 2007 में आईपीएल की शुरुआत, और हाल ही में 2023-24 में टी20 वर्ल्ड कप व चैंपियंस ट्रॉफी जीत जैसे माइलस्टोन शामिल हैं.
आइए, 15 अगस्त के इस मौके पर आपको भारतीय क्रिकेट टीम की आजादी मिलने से लेकर अब तक की बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताते हैं...
भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी उपलब्धियां (1947 से अब तक)
- 1952- पहली टेस्ट जीत: चेपॉक में इंग्लैंड के खिलाफ वीनू मांकड़ के 12 विकेट के दम पर भारत ने पहली टेस्ट जीत दर्ज की. इसी साल पाकिस्तान को 2-1 से हराकर पहला टेस्ट सीरीज भी जीता. मांकड़ ने सीरीज में 25 विकेट लिए.
- 1967-68- एशिया के बाहर पहली जीत: मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड में 3-1 से सीरीज जीती. ईरापल्ली प्रसन्ना और बिशन सिंह बेदी ने मिलकर 40 विकेट चटकाए.
- 1971 - वेस्टइंडीज और इंग्लैंड पर ऐतिहासिक विजय: अजित वाडेकर की कप्तानी में भारत ने दोनों दौरे जीते. सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए, वहीं वेंकटराघवन, चंद्रशेखर और बेदी ने इंग्लैंड में गेंदबाजी से कमाल किया।
- 1983 - विश्व क्रिकेट में भारत की पहचान: कपिल देव की टीम ने लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराकर पहला वर्ल्ड कप जीता और भारत को क्रिकेट महाशक्ति बना दिया.
- 1984-87 – एशिया कप और बाजार में बढ़त: यूएई में पहला एशिया कप जीत और पाकिस्तान के साथ 1987 वर्ल्ड कप की मेज़बानी ने भारत को एशियाई क्रिकेट पावर बना दिया. 1987 में गावस्कर 10,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने.
- 2001- कोलकाता टेस्ट का करिश्मा: वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ की ऐतिहासिक साझेदारी ने 274 रन का घाटा मिटाया. हरभजन सिंह की गेंदबाज़ी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में हराया.
- 2004 - पाकिस्तान में पहली टेस्ट सीरीज जीत: वीरेंद्र सहवाग ने मुल्तान टेस्ट में 309 रन की पारी खेलकर भारत के लिए पहला तिहरा शतक लगाया.
- 2007-2013- धोनी का स्वर्ण युग: एम.एस. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती. वे सभी आईसीसी व्हाइट-बॉल खिताब जीतने वाले पहले कप्तान बने.
- 2007- आईपीएल का आगाज: शहर-आधारित फ्रेंचाइज़ी मॉडल ने क्रिकेट में क्रांति ला दी और दुनिया भर में नई लीगों को प्रेरित किया.
- 2010-2012- सचिन का सुनहरा रिकॉर्ड: सचिन तेंदुलकर ने 2010 में पुरुषों का पहला वनडे दोहरा शतक और 2012 में 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड बनाया.
- 2013-2024 - घरेलू टेस्ट में दबदबा: भारत ने लगातार 18 घरेलू टेस्ट सीरीज जीतीं, जिसे 2024 में न्यूजीलैंड ने रोका.
- 2014 - रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड: श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 264 रन की पारी खेली, जिसमें 33 चौके और 9 छक्के शामिल थे.
- 2018-19 - ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत: विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने इतिहास रचते हुए यह उपलब्धि हासिल की. वह ऐसा करने वाली पहली एशियाई टीम बनी.
- 2023-24 - ताजा सफलता: 2023 में बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप जीता, जहां विराट कोहली की 76 रन की पारी निर्णायक रही. वहीं, 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता.