Begin typing your search...

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कोहरे ने थामी वाहनों की रफ्तार: गायब हुआ 'ताजमहल', देखें 12 वीडियो

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और जहरीले स्मॉग ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. दिल्ली-NCR में विजिबिलिटी बेहद कम होने के साथ एयर क्वालिटी ‘सीवियर’ स्तर पर पहुंच गई है, जिसके चलते GRAP-4 लागू किया गया है. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी, मुरादाबाद, प्रयागराज, वाराणसी और आगरा समेत कई शहरों में घना कोहरा छाया रहा, जबकि ताजमहल तक नजर नहीं आया. राजस्थान के धौलपुर में भी हालात बिगड़े हुए हैं. ठंड, कोहरा और प्रदूषण के कारण सड़क यातायात प्रभावित हुआ है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कोहरे ने थामी वाहनों की रफ्तार: गायब हुआ ताजमहल, देखें 12 वीडियो
X
( Image Source:  ANI )

North India Fog Cold Wave Videos: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक सुबह की शुरुआत बेहद कम दृश्यता, ठिठुरन और प्रदूषण के खतरनाक स्तर के साथ हुई. घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया. वाहन सड़क पर रेंगते हुए नजर आए.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

दिल्ली-NCR में स्मॉग का कहर, GRAP-4 लागू

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह से ही जहरीले स्मॉग की मोटी परत छाई रही. कर्तव्य पथ और गाजीपुर समेत कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई. हालात की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली-NCR में GRAP-4 लागू कर दिया गया है.

गाजीपुर क्षेत्र में AQI 493 रिकॉर्ड किया गया

गाजीपुर क्षेत्र में AQI 493 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘सीवियर’ श्रेणी में आता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हवा इतनी खराब है कि सांस लेने में दिक्कत हो रही है. बुजुर्गों और बच्चों को खास परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा

कई लोगों ने बताया कि कम दृश्यता के कारण सड़क पर गड्ढे तक नजर नहीं आ रहे, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है.

उत्तर प्रदेश में कोहरा और शीतलहर का डबल अटैक

उत्तर प्रदेश के कई शहर घने कोहरे और ठंड की चपेट में हैं. मैनपुरी में सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई.

मुरादाबाद में थमी वाहनों की रफ्तार

मुरादाबाद में अब तक के सबसे घने कोहरे की बात स्थानीय लोगों ने कही. लोगों को बेहद धीमी गति से वाहन चलाने पड़ रहे हैं.

एक व्यक्ति ने बताया कि आज बहुत ठंड है. इस मौसम का अब तक का सबसे घना कोहरा छाया हुआ है... हमें बहुत धीरे गाड़ी चलानी होगी.

प्रयागराज में शीतलहर के साथ छाया घना कोहरा

वाराणसी में ठंड और कोहरे ने आम जनजीवन को किया प्रभावित

आगरा में घने कोहरे के कारण नजर नहीं आया ताजमहल

स्थानीय लोगों ने बताया कि ठंड के साथ-साथ इतनी घनी धुंध है कि वाहनों की लाइट भी साफ दिखाई नहीं दे रही.

राजस्थान के धौलपुर में भी हालात बिगड़े

राजस्थान के धौलपुर में भी सुबह घने कोहरे की मोटी परत देखने को मिली. दृश्यता बुरी तरह प्रभावित रही.

स्थानीय लोगों का कहना है कि एक दिन पहले तक इतनी ठंड नहीं थी, लेकिन आज अचानक ठंड और कोहरे ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

सावधानी की सलाह

मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने, वाहन बेहद सावधानी से चलाने और प्रदूषण व ठंड से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है. ठंड, कोहरा और स्मॉग के इस त्रिगुण प्रभाव से आने वाले दिनों में हालात और चुनौतीपूर्ण बने रह सकते हैं.

India News
अगला लेख