घने कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-NCR, विजिबिलिटी बेहद कम-सड़कों पर रेंगते नजर आए वाहन; यूपी में कड़ाके की ठंड
उत्तर प्रदेश में कल 15 दिसंबर को ज्यादातर जगहों पर कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. बिहार में 15 दिसंबर से ठंड और बढ़ने वाली है, जो काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच सकती है. दिल्ली में कल यानी 15 दिसंबर को प्रदूषण का स्तर काफी खराब रहने की आशंका है, जिसकी वजह से धूप निकलने की उम्मीद बहुत कम है.
उत्तर भारत में सर्दी का कहर बढ़ने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के कई शहरों में घना कोहरा छाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. खासकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, प्रयागराज, बरेली, अमेठी, मुजफ्फरनगर और गौतम बुद्ध नगर जैसे शहरों में सुबह के समय बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है. इससे सड़कों पर गाड़ी चलाना मुश्किल हो सकता है और विजिबिलिटी बहुत कम हो जाएगी. इसी तरह हरियाणा के पानीपत, सोनीपत और गुरुग्राम में भी घना कोहरा छाया रहेगा. पंजाब के अमृतसर, पटियाला, मोहाली, तरनतारन और होशियारपुर जिलों में भी सुबह-सुबह घने कोहरे की वजह से ठंड और बढ़ जाएगी. लोग बाहर निकलते समय बहुत सावधानी बरतें, खासकर ड्राइविंग करते समय.
दिल्ली में कल यानी 15 दिसंबर को प्रदूषण का स्तर काफी खराब रहने की आशंका है, जिसकी वजह से धूप निकलने की उम्मीद बहुत कम है. सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है, जो दिन भर हल्का-हल्का रह सकता है. अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इस ठंड और कोहरे में बाहर निकलने वाले लोगों को गर्म कपड़े पहनने चाहिए और सुबह के समय ज्यादा सतर्क रहना चाहिए, ताकि कोई दुर्घटना न हो.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
यूपी में कड़ाके की ठंड
उत्तर प्रदेश में कल 15 दिसंबर को ज्यादातर जगहों पर कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़ रहा है. वाराणसी के घाटों पर कोहरा इतना घना है कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा. कानपुर, इटावा, बरेली, मुजफ्फरनगर और सोनभद्र जैसे इलाकों में फिर से भीषण शीतलहर चल सकती है. ठंड से बचने के लिए लोग घरों में रहें और जरूरी काम से ही बाहर निकलें.
खतरनाक स्तर पर बिहार की ठंड
बिहार में 15 दिसंबर से ठंड और बढ़ने वाली है, जो काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच सकती है. पटना, गया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर और पूर्णिया जैसे शहरों में घने कोहरे की चेतावनी है. सुबह के समय ग्रामीण इलाकों में 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो ठंड को और ज्यादा महसूस कराएंगी. सभी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकलते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए.
झारखंडमें तापमान 10 डिग्री सेल्सियस
झारखंड में कई जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, पलामू और बोकारो जैसे इलाकों में एक बार फिर शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. इस ठंड में बच्चे और बुजुर्गों को ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए, गर्म कपड़े पहनें और ठंडी हवाओं से बचें.
कैसा है उत्तराखंड का हाल
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी लोगों की परेशानियां बढ़ने वाली हैं. देहरादून में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. नैनीताल में दिन का तापमान 21 डिग्री और रात का 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. हिमाचल के मनाली में तो ठंड बहुत ज्यादा है, जहां अधिकतम तापमान 6 डिग्री और न्यूनतम -6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. शिमला में अधिकतम 23 डिग्री और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. पहाड़ी इलाकों में ठंड से बचाव के लिए सभी जरूरी इंतजाम करें.
मध्य प्रदेश और राजस्थान
मध्य प्रदेश में कल मौसम ज्यादातर साफ रहेगा. राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि सुबह के समय ज्यादातर जिलों में घना कोहरा छा सकता है, इसलिए सावधानी बरतें और ड्राइविंग करते समय ध्यान रखें. राजस्थान में 15 दिसंबर को कई जिलों में बादल छा सकते हैं. सीकर, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर और जोधपुर जैसे शहरों में शीतलहर चलने की संभावना है. सुबह और शाम के समय मध्यम से तेज हवाएं चल सकती हैं, जो ठंड को और बढ़ा देंगी. लोग गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें और बाहर निकलते समय सतर्क रहें.





