दिल्ली में GRAP-4 लागू AQI 450 के पार, हाइब्रिड मोड में चलेंगे स्कूल; फैसला पैरेंट्स के ऊपर
दिल्ली में वायु प्रदूषण ने एक बार फिर खतरनाक स्तर छू लिया है. 14 दिसंबर 2025 को सुबह तक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 460 से ऊपर पहुंच गया, जो 'गंभीर+' श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम 7 बजे AQI 448 था, जो रात भर बढ़ता रहा. कम हवा की गति और स्थिर मौसम की वजह से प्रदूषक तत्व फैल नहीं पा रहे, जिससे शहर स्मॉग की मोटी चादर में लिपटा हुआ है.
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब हो जाने के कारण, शनिवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चौथे चरण की सख्त नियमावली लागू कर दी गई है. इस वजह से अब कक्षा 9 तक के छात्रों और कक्षा 11 के छात्रों की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में होगी. हाइब्रिड मोड का मतलब है कि बच्चे स्कूल आकर पढ़ाई कर सकते हैं या घर से ऑनलाइन क्लासेस जॉइन कर सकते हैं.
दिल्ली के शिक्षा विभाग (दिल्ली शिक्षा निदेशालय) ने एक नया परिपत्र जारी किया है. इसमें कहा गया है कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है, इसलिए सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे इन कक्षाओं के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा भी उपलब्ध कराएं. यह नियम तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है और अगले आदेश तक जारी रहेगा.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
हाइब्रिड मोड में चलाएं क्लासेज
यह फैसला वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने लिया है. आयोग ने देखा कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गया था, इसलिए जीआरएपी के चरण-4 को फौरन लागू किया गया. शिक्षा विभाग के 13 दिसंबर के परिपत्र में साफ-साफ लिखा है कि सभी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को कहा गया है, 'क्लास 9 तक और क्लास 11 के बच्चों के लिए क्लासेस हाइब्रिड मोड में चलाएं यानी जहां ऑनलाइन पढ़ाई संभव हो, वहां स्कूल आने और ऑनलाइन दोनों विकल्प दें.'
क्या लेंगे पेरेंट्स फैसला
परिपत्र में यह भी कहा गया है कि अगर ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा उपलब्ध है, तो बच्चा घर से पढ़ना चाहे या नहीं, यह फैसला छात्र और उसके माता-पिता पर छोड़ा जाएगा. स्कूल प्रधानों को कहा गया है कि वे इस जानकारी को जल्द से जल्द सभी पेरेंट्स तक पहुंचाएं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार शाम 7 बजे दिल्ली का एक्यूआई 448 तक पहुंच गया था, जो बहुत खराब है। एक दिन पहले यह औसत 349 था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, बिहार के शहरों में प्रदूषण खतरनाक; जानें अन्य राज्य का हाल
'गंभीर' स्तर पर पहुंच सकता है एक्यूआई
दिल्ली की वायु गुणवत्ता चेतावनी प्रणाली (एक्यूईडब्ल्यूएस) के पूर्वानुमान के मुताबिक, एक्यूआई अभी 'गंभीर' स्तर पर रह सकता है, लेकिन सोमवार तक इसमें कुछ सुधार हो सकता है और यह 'खराब' श्रेणी में आ सकता है. जीआरएपी के चौथे चरण में चरण-3 के सभी नियम पहले की तरह लागू रहेंगे, साथ ही कुछ अतिरिक्त सख्त नियम भी जोड़े गए हैं. उदाहरण के लिए, जरूरी सामान या जरूरी सेवाओं वाले ट्रकों को छोड़कर, दिल्ली में अन्य ट्रकों के आने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. हालांकि, एलएनजी, सीएनजी, इलेक्ट्रिक या बीएस-6 डीजल वाले ट्रकों को आने की इजाजत है. इस तरह के नियमों से उम्मीद है कि दिल्ली की हवा जल्दी बेहतर होगी और बच्चों की सेहत पर बुरा असर नहीं पड़ेगा.





