क्या है ये बच्चे के 5 मिनट 39 सेकेंड कांड का माजरा? Video देख यूजर्स बोले- लड़कियों सुधर जाओ...
सोशल मीडिया इस समय लगातार ऐसे वीडियो से भर गया है जो हर दिन नए विवाद और सवाल खड़े कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही 19 मिनट 34 सेकेंड का एक कथित अश्लील वीडियो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर आग की तरह फैला, जिसकी चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि अब एक और वीडियो ने इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है. 5 मिनट 39 सेकेंड का यह नया क्लिप, जिसमें एक बच्चा और एक युवती दिखने का दावा किया जा रहा है.
सोशल मीडिया इस समय लगातार ऐसे वीडियो से भर गया है जो हर दिन नए विवाद और सवाल खड़े कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही 19 मिनट 34 सेकेंड का एक कथित अश्लील वीडियो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर आग की तरह फैला, जिसकी चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि अब एक और वीडियो ने इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है. 5 मिनट 39 सेकेंड का यह नया क्लिप, जिसमें एक बच्चा और एक युवती दिखने का दावा किया जा रहा है, सोशल मीडिया पर इतनी तेज़ी से वायरल हो रहा है कि लोग अविश्वास और आक्रोश के बीच झूल रहे हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
यूज़र्स का कहना है कि 'एक मामला शांत नहीं होता, दूसरा फट पड़ता है', जबकि कुछ लोग हैरान हैं कि “छोटी उम्र में कारनामे बड़े-बड़े!” इस कथित वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस, शिकायत, मीम्स और दावों का तुफान थमने का नाम नहीं ले रहा.
जैसे ही 5 मिनट 39 सेकेंड का यह वीडियो वायरल होने लगा, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई यूज़र इसे कथित MMS कांड का नया अध्याय बता रहे हैं. कई पोस्ट्स में दावा किया गया कि यह वीडियो पिछले वायरल कंटेंट से भी ज्यादा “शॉकिंग” है. कुछ यूज़र्स ने इसे डीपफेक करार दिया, यह कहते हुए कि आधुनिक AI तकनीक ने असल और नकली के बीच की लाइन खत्म कर दी है. वहीं, कुछ ऐसे भी लोग सामने आए जिन्होंने इसे “रियल” बताते हुए लिंक की मांग शुरू कर दी. जो इस ट्रेंड को और भी परेशान करने वाला बना रहा है.
5 मिनट 39 सेकेंड के इस बच्चे के वीडियो पर क्या बोले यूजर्स?
Bharati Ji नाम के एक यूजर ने लिखा कि, क्या जरूरत थी वीडियो बनाने की समझ से परे है, Sneha नाम के एक यूजर ने लिखा कि, कुछ तो शर्म करो… घर की इज्जत, माता-पिता की इज्जत को मत खराब करो, कुछ लड़कियों की वजह से आज हर लड़की को समाज में गलत निगाह से देखा जाने लगा है, POOJA QUEEN नाम के एक यूजर ने लिखा कि, लड़कियों सुधार जाओ… ये अमृतकाल चल रहा है, ऐसे-ऐसे कांड मत करो, कुछ तो शर्म करो… घर की इज्जत, माता-पिता की इज्जत को मत धोओ, कुछ लड़कियों की वजह से आज हर लड़की को समाज में गलत निगाह से देखा जाने लगा है, समाज ने तुम्हें छूट दी है, पर उसका गलत फायदा मत उठाओ.
Choudhary_ नाम के एक यूजर ने लिखा कि, अभी 19:34 मिनट वाला खत्म हुआ ही था कि एक और नया वीडियो आ गया. मोनिका नाम के एक यूजर ने लिखा कि, इन दोनों का भी आ गया है 5 मिनिट 39 सेकेंड है बच्चे ने कमाल कर दिया है 5 मिनिट में, 19:39 15:5. Anil yadav नाम के एक यूजर ने लिखा कि, बेरोजगारी की वजह से लोग कहां तक पहुंच गए, 19:34 मिनट का खत्म भी नहीं हुआ 5:39 मिनट नया आ गया, सरकार को कुछकरना चाहिए.





