Begin typing your search...

Dhurandhar के रंग में रंगी दिल्ली पुलिस, कूल अंदाज में एंटी-ड्रग्स कैंपेन को 'FA9LA' ट्रैक से जोड़ा| Video Viral

दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर क्रिएटिविटी की सारी हदें पार कर दीं! 10 दिसंबर 2025 को उनके ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर फिल्म 'धुरंधर' का वो वायरल सीन पोस्ट किया गया जिसमें अक्षय खन्ना रहमान डकैत बनकर फ्लिपराची के हिट गाने 'FA9LA' पर गजब की स्वैग एंट्री मारते हैं – लगता है पूरी दुनिया उनके कब्जे में है.

Dhurandhar के रंग में रंगी दिल्ली पुलिस, कूल अंदाज में एंटी-ड्रग्स कैंपेन को  FA9LA ट्रैक से जोड़ा| Video Viral
X
( Image Source:  X : @DelhiPolice )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 11 Dec 2025 1:29 PM IST

फिल्मों के कुछ सीन और डायलॉग ऐसे होते है जो बस दिल में उतर जाते हैं. जैसा कि इन दिनों 'धुरंधर' (Dhurandhar) के वायरल 'FA9LA' ट्रैक को लेकर फीवर चढ़ा है. तरफ बस एक ही गाना सुनाई दे रहे है 'FA9LA'. लेकिन अब इससे दिल्ली पुलिस भी अछूती नहीं रही. उन्हें भी 'FA9LA' ट्रैक का फीवर चढ़ गया है. दिल्ली पुलिस ने नशे से दूर रहने के प्रचार का नया तरीका अपनाया है और बड़े कमाल का अपनाया है.

10 दिसंबर 2025 को दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बॉलीवुड की नई फिल्म 'धुरंधर' के दो सीन शेयर किए. इन सीन में अक्षय खन्ना रहमान डकैत के रोल में हैं. ये वही सीन है जो अभी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल है, जिसमें अक्षय खन्ना बहरीन के रैपर फ्लिपराची के गाने 'FA9LA' पर गजब की एंट्री मारते हैं, कार से उतरते हैं, लोगों को सलाम ठोकते हैं और अरबी बीट पर मस्ती में नाचते हैं..... बिल्कुल किंग स्टाइल.'

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

'नशा एक पल का धोखा...'

दिल्ली पुलिस ने पहले वाले सीन के साथ लिखा, 'नशे में होने पर आपको खुद ऐसा ही लगता है… राजा लगते हो!. फिर दूसरा सीन दिखाया, जिसमें वही रहमान डकैत नशे के असर से बुरी तरह टूट चुका है. घुटनों के बल लड़खड़ाता हुआ, पसीना-पसीना, बेबस हालत में जमीन पर पड़ा है. उसके साथ लिखा, 'लेकिन हकीकत में यही होती है.' वीडियो के अंत में बड़ा साफ और जोरदार मैसेज- नशा सिर्फ एक भ्रम है. पल भर की मस्ती के लिए अपनी पूरी जिंदगी मत बर्बाद करो. Say No To Drugs!' कैप्शन में भी बहुत अच्छी बात लिखी- नशे का नशा भले ही सच लगे, पर है ये महज एक धोखा. एक पल के भ्रम के लिए अपनी असली जिंदगी का सौदा मत करो.'

यूजर्स को भाया दिल्ली पुलिस का ये कदम

अब दिली पुलिस की इस पोस्ट के बाद इंटरनेट यूजर्स तो वाह-वाही करने लगे. कुछ मजेदार और तारीफ भरे कमेंट्स भी है. एक ने कहा, 'मुझे तो अच्छा म्यूजिक सुनकर ही नशा चढ़ जाता है, कभी ड्रग्स नहीं छुए और इस बात पर गर्व है. ड्रग्स लेने वालों से सख्त नफरत है.' दूसरे ने कहा, 'जिसने भी ये मीम बनाया है, उसे तुरंत सैलरी बढ़ाओ यार! कमाल का क्रिएटिव दिमाग है.' एक ने कहा, 'दिल्ली पुलिस को सलाम! नशा दिमाग और नर्व्स को खराब कर देता है. जागरूकता के लिए इतना कूल तरीका कोई नहीं अपना सकता।' एक अन्य ने कहा, 'पेज एडमिन को तो बोनस दो भाई, शानदार काम.'

'धुरंधर' की धुंआधार कमाई

बता दें कि, 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई जिसकी ओपनिंग जितनी धुंआधार रही उसका बॉक्स ऑफिस भी बेहद शानदार है. फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है वो भी रिलीज के 6वें दिन. वीकेंड पर और भी हमे की संभावना है, हाई प्राइस टिकट होने के बाद भी दर्शक फिल्म देखने को पहुंच रहे है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर.माधवन और सारा अर्जुन नजर आ रही है. फिल्म को अब तक जबरदस्त प्यार और पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.

DELHI NEWSViral Videobollywood
अगला लेख