Begin typing your search...

Dhurandhar Box Office 6 Day : धुंआदार कमाई कर रही है Ranveer Singh की फिल्म, 200 करोड़ के है करीब

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर रिलीज के पहले हफ्ते में ही सुपर-डुपर हिट साबित हो चुकी है. सिर्फ 6 दिनों में फिल्म ने भारत में 180 करोड़ नेट कलेक्शन पार कर लिया है और आज या कल तक 200 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री तय मानी जा रही है.

Dhurandhar Box Office 6 Day : धुंआदार कमाई कर रही है Ranveer Singh की फिल्म, 200 करोड़ के है करीब
X
( Image Source:  Instagram : ranveersingh )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 11 Dec 2025 8:52 AM

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह छाई हुई है. ये एक दमदार स्पाई-एक्शन थ्रिलर है जो रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है और लगातार पैसे पैसे बटोर रही है। सिर्फ 6 दिनों में ही ये फिल्म भारत में 180 करोड़ के पार पहुंच गई है और अब 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के लिए पूरी तरह तैयार है।शुक्रवार को फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत की थी और पहले दिन ही 28 करोड़ रुपये कमा लिए थे. इसके बाद वीकेंड पर तो जैसे तूफान ही आ गया.

शनिवार को 32 करोड़ और रविवार को तो रिकॉर्ड तोड़ते हुए पूरे 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यानी तीन दिन में ही फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. वीकडेज शुरू हुए तो सोमवार को थोड़ी गिरावट आई और फिल्म ने 23.25 करोड़ कमाए, लेकिन मंगलवार को फिर जोरदार उछाल आया और 27 करोड़ रुपये बटोरे. अब छठवें दिन यानी बुधवार को भी फिल्म ने शानदार परफॉर्मेंस दी है और करीब 26.50 करोड़ (अर्ली एस्टीमेट) का बिजनेस किया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस तरह ‘धुरंधर’ का 6 दिनों का कुल भारत कलेक्शन हो गया है लगभग 180 करोड़ रुपये. अगर आज गुरुवार को भी फिल्म इसी रफ्तार से चली तो शाम तक या कल तक 200 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री पक्की है. 'धुरंधर' की दिन-प्रतिदिन की कमाई (भारत नेट कलेक्शन):

दिन 1 (शुक्रवार) - 28 करोड़

दिन 2 (शनिवार) - 32 करोड़

दिन 3 (रविवार) - 43 करोड़

दिन 4 (सोमवार) - 23.25 करोड़

दिन 5 (मंगलवार) - 27 करोड़

दिन 6 (बुधवार) - 26.50 करोड़ (अर्ली एस्टीमेट)

ब्लॉकबस्टर है 'धुरंधर'

कुल 6 दिन करीब 180 करोड़ रुपयेफिल्म की कहानी पाकिस्तान के ल्यारी इलाके की खतरनाक अंडरवर्ल्ड में सेट है. रणवीर सिंह इसमें एक भारतीय खुफिया एजेंट बने हैं जो दुश्मन के इलाके में घुसकर बहुत बड़ा मिशन अंजाम देते हैं. फिल्म वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और इसमें एक्शन, सस्पेंस और इमोशन का जबरदस्त मिश्रण है. फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है और इसके साथ ही स्टारकास्ट भी कमाल की है संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे बड़े-बड़े कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं. कुल मिलाकर 'धुरंधर' इस वक्त बॉक्स ऑफिस की बेताज बादशाह बनी हुई है और लग रहा है कि ये रणवीर सिंह की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है!.

bollywoodRanveer Singh
अगला लेख