Begin typing your search...

मैं इससे सहमत नहीं....Hrithik Roshan को Dhurandhar में क्या अखर गया? तारीफ के बीच में निकाल दी यह कमी

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों थिएटर्स में धमाल मचा रही है. रिलीज के पहले हफ्ते में ही फिल्म ने शानदार स्थिरता दिखाई है, खासकर वीकडेज में जहां ज्यादातर फिल्मों का कलेक्शन गिर जाता है, ‘धुरंधर’ ने कमाई को लगभग एक समान बनाए रखा है. दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड के बड़े सितारे भी फिल्म और इसके कलाकारों रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना एवं डायरेक्टर आदित्य धर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

मैं इससे सहमत नहीं....Hrithik Roshan को Dhurandhar में क्या अखर गया? तारीफ के बीच में निकाल दी यह कमी
X
( Image Source:  Instagram : hrithikroshan )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 11 Dec 2025 9:24 AM IST

बॉलीवुड में किसी भी फिल्म के लिए रिलीज का पहला हफ्ता सबसे ज्यादा अहम होता है, और उसमें भी सोमवार से शुक्रवार तक के दिन (वीकडेज) सबसे अहम होते हैं, क्योंकि इन दिनों दर्शक कम आते हैं और कलेक्शन में गिरावट आनी आम बात है. लेकिन रणवीर सिंह की नई फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) इस मामले में पूरी तरह सेफ जोन में है. फिल्म का कलेक्शन बहुत स्थिर और अच्छा चल रहा है, यानी रोजाना कमाई में ज्यादा गिरावट नहीं आ रही. साथ ही फिल्म को दर्शकों से लेकर बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों तक हर तरफ से खूब तारीफें मिल रही हैं. फैन्स के बाद अब इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार भी फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर, संजय दत्त, रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की खुलकर तारीफ कर चुके हैं. लेकिन इन सबके बीच ऋतिक रोशन का रिएक्शन सबसे अलग और दिलचस्प रहा. ऋतिक को भी फिल्म बहुत पसंद आई, लेकिन उन्होंने फिल्म में दिखाई गई राजनीतिक सोच (पॉलिटिक्स) पर सवाल खड़ा कर दिया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

ऋतिक रोशन खुद कई बड़ी एक्शन फिल्में 'वॉर', 'वॉर 2', 'फाइटर' जैसी कर चुके हैं, इसलिए वे एक्शन और सिनेमा को गहराई से समझते हैं. इस साल उनकी फिल्म 'वॉर 2' रजनीकांत की 'कुली' से टकराई थी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही थी, लेकिन इसके बावजूद ऋतिक ने 'धुरंधर' की तारीफ करने में कोई कंजूसी नहीं दिखाई. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया और लंबा मैसेज लिखा. ऋतिक ने लिखा, 'मुझे सिनेमा बहुत पसंद है. मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो मुश्किल परिस्थितियों और उलझनों से निकलकर अपनी कहानी पर पूरा कंट्रोल रखते हैं. वे कहानी को घुमाते हैं, हिलाते हैं, दबाव डालते हैं, जब तक स्क्रीन पर वैसा ही जादू न दिखे जैसा वे चाहते हैं. 'धुरंधर' इसका शानदार उदाहरण है. कहानी कहने का तरीका गजब का लगा यही असली सिनेमा है.'

'मैं इससे सहमत नहीं..'

लेकिन इसके साथ ही उन्होंने साफ लिखा, 'फिर भी मैं इस फिल्म की राजनीतिक सोच (पॉलिटिक्स) से पूरी तरह सहमत नहीं हूं. मैं इस बात पर लंबी बहस कर सकता हूं कि दुनिया के नागरिक और जिम्मेदार इंसान होने के नाते हम फिल्मकारों से क्या उम्मीद रखते हैं और उन्हें क्या जिम्मेदारी निभानी चाहिए. फिर भी एक सिनेमा स्टूडेंट और दर्शक के तौर पर मैं यह नजरअंदाज नहीं कर सकता कि मुझे यह फिल्म कितनी पसंद आई और मैंने इससे कितना कुछ सीखा.' मतलब ऋतिक ने फिल्म की कला, निर्देशन और क्राफ्ट की दिल खोलकर तारीफ की, लेकिन उसके राजनीतिक मैसेज से असहमति भी जाहिर कर दी.

अनुपम खेर ने दी रणवीर को बधाई

इसके अलावा अनुपम खेर और अक्षय कुमार ने भी खुलकर फिल्म की तारीफ की है. अनुपम खेर ने वीडियो डालकर बताया कि उन्होंने अक्षय कुमार से बात की, फिर रणवीर सिंह को फोन लगाया (जो स्विच ऑफ था), फिर डायरेक्टर आदित्य धर को कॉल किया और सबको बधाई दी. वहीं अक्षय कुमार ने अपने X अकाउंट पर लिखा, 'यह फिल्म सारा प्यार और वाहवाही डिजर्व करती है.' अब लिस्ट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल हो गई है.

आदित्य धर की तारीफ में बोली स्मृति ईरानी

एक्ट्रेस और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'धुरंधर' फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर और सभी कलाकारों की तस्वीरें शेयर कीं और एक बहुत इमोशनल पोस्ट लिखी।उन्होंने लिखा, 'अगर आपने कभी किसी शहीद सैनिक की पत्नी की आंखों में वह दर्द देखा हो, उसे अपने पति की अंतिम यात्रा पर श्मशान तक जाते देखा हो. जम्मू के जगती कैंप में रहने वाले उन परिवारों का दर्द महसूस किया हो. संसद हमले या 26/11 मुंबई हमले के पीड़ितों और गवाहों से कभी बात की हो, तो इस फिल्म की किसी भी बात से आपको गुस्सा आने की कोई जरूरत नहीं है. आखिर यह सिर्फ एक फिल्म ही तो है.' स्मृति ईरानी ने आगे लिखा, 'धुरंधर' कोई आम फिल्म नहीं है. यह उन जिंदगियों की गूंज है जो जी ली गईं और खो दी गईं. अगर सिनेमा आपको इतना गहरा एहसास करा दे, तो उसे गुस्से की नहीं, सम्मान की जरूरत है.'

उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की खूब तारीफ की और कहा, 'आदित्य धर कमाल के कहानीकार हैं और उनकी रिसर्च तो उससे भी कहीं आगे की चीज है.' कलाकारों के बारे में उन्होंने लिखा, 'एक मां-बाप का मरा बेटा देखकर अक्षय खन्ना के चेहरे पर जो दर्द उभरा, वह एक्टिंग का बेमिसाल नमूना है. रणवीर सिंह की आंखें बिना कुछ बोले सब कुछ कह जाती हैं यह उन लोगों के लिए बड़ी सीख है जो अपने काम में लगातार मेहनत और अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं. अर्जुन रामपाल को इतना डरावना और दमदार दिखना भी बड़ी बात है, और संजय दत्त का तो कहना ही क्या अंत में स्मृति ईरानी ने सभी शहीदों और सुरक्षाबलों को दिल से सलाम किया। उन्होंने लिखा, 'देश के सभी ज्ञात-अज्ञात जांबाज़ सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को मेरा बार-बार नमन. उन बहादुर बेटे-बेटियों को शुक्रिया जो आज भी हर भारतीय को सुरक्षित और न्यायपूर्ण जीवन देने के लिए दिन-रात लगे हैं. हम सब हमेशा आपके ऋणी रहेंगे।'

Ranveer Singhbollywood
अगला लेख