Dhurandhar के वायरल गाने में अक्षय खन्ना ने कॉपी किए पिता के स्टेप्स! 1989 का वीडियो मचा रहा धूम, फैंस बोले-ये तो विनोद खन्ना का खून बोल रहा है
धुरंधर फिल्म में अक्षय खन्ना की FA9LA गाने में धांसू एंट्री और डांस को देख सभी चौंक गए हैं. उनका डांस स्टेप काफी वायरल हो रहा है, जिसकी अब उनके पिता से तुलना की जा रही है. दरअसल विनोद खन्ना का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जहां वह कुछ इस ही अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं.
रणवीर सिंह की धुरंधर जितनी कहानी को लेकर सुर्खियों में है, उतनी ही चर्चा उस एक सीन की हो रही है जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. अक्षय खन्ना की धमाकेदार एंट्री. रहमान डकैत के किरदार में उनका चलने का अंदाज़, चेहरे के भाव और जुगलबंदी वाला डांस इतना तेज़ी से वायरल हुआ कि दर्शक एक ही बात कह रहे हैं कि 'अक्षय खन्ना सिर्फ एक्ट नहीं करते, वो स्क्रीन पर छा जाते हैं.'
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
उनकी एंट्री से लेकर हर फ्रेम में जिस तरह का रौब, स्टाइल और आकर्षण नजर आता है, उससे साफ है कि यह परफॉर्मेंस उनके करियर के सबसे यादगार किरदारों में से एक बनने जा रही है. अब इसी एंट्री सीन को लेकर एक दिलचस्प तुलना इंटरनेट पर हो रही है. जहां एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विनोद खन्ना एक खास अंदाज़ में डांस करते दिखाई दे रहे हैं. फैंस का कहना है कि अक्षय का यह स्टेप अपने पिता से कॉपी किया हुआ है.
विनोद खन्ना को किया कॉपी
पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर 1989 के एक पुराने चैरिटी इवेंट का वीडियो छाया हुआ है. यह फुटेज लाहौर में हुए एक बड़े इवेंट का है, जहां विनोद खन्ना, रेखा, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और क्रिकेटर जावेद मियांदाद एक ही मंच पर नजर आते हैं. इस दौरान विनोद खन्ना डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. अब उनके इस डांस को बेटे अक्षय खन्ना के FA9LA गाने के वायरल डांस से जोड़ा जा रहा है. एक यूजर ने दोनों क्लिप्स साथ में पोस्ट कर लिखा ' अब समझ आया… अक्षय खन्ना ने यह स्टाइल अपने पिता से ही लिया है!'
धुरंधर का ‘रहमान डकैत’
अक्षय खन्ना का ‘रहमान डकैत’ बनकर पर्दे पर उतरना अपने आप में एक एक्पीरियंस है. तेज नजरें, दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और ऐसा स्वैग कि ऑडियंस सीट से उठकर तालियां बजाने लगें. इस एंट्री सीन में उनका अंदाज़, खासकर उनकी चाल और हाथों की मूवमेंट लोगों को विनोद खन्ना की याद दिला रही है. फिल्म पाकिस्तान की पॉलिटिक्स और क्राइम वर्ल्ड पर आधारित है, और अक्षय खन्ना का किरदार कहानी की धुरी है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन्स
एक्स से लेकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब तक, हर जगह एक ही चर्चा है कि विनोद खन्ना की स्टाइल, अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस, और धुरंधर की धमाकेदार सफलता. कमेंट्स में लोग लिख रहे हैं कि 'ये एंट्री नहीं, स्टारडम का वापस लौटना है.' “दोनों बाप-बेटे की अदाएं इतनी मिलती-जुलती कैसे हो सकती हैं?' धुरंधर पहले ही बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ चुकी है, लेकिन जो बात दर्शकों के दिलों में सबसे ज्यादा गूंज रही है, वह है अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी.





