Begin typing your search...

19 मिनट 34 सेकेंड के बाद अब सोशल पर बवाल मचा रहा 11 मिनट 45 सेकेंड का पोस्ट! यूजर्स बोले- इस बार समय...

सोशल मीडिया पर अभी 19 मिनट 34 सेंकेड के वायरल MMS की चर्चा अभी खत्म ही नहीं हुई थी कि अब 11 मिनट 45 सेकेंड वायरल होने लगा. अब सोशल मीडिया पर कमेंट करके यूजर 11 मिनट सेकेंड के वीडियो के लिंक की मांग करने लगे हैं. वहीं कुछ लोग इसे फेक बता रहे हैं.

19 मिनट 34 सेकेंड के बाद अब सोशल पर बवाल मचा रहा 11 मिनट 45 सेकेंड का पोस्ट! यूजर्स बोले- इस बार समय...
X
( Image Source:  X/@dua_Bint_Maryam )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 9 Dec 2025 7:00 PM IST

पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही विषय सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है वो है 19 मिनट 34 सेकेंड का एक MMS वीडियो, जिसने इंस्टाग्राम, एक्स और अन्य प्लेटफॉर्म पर मानो हलचल मचा दी है. यह वीडियो अचानक चर्चा में आया और लोग इसकी सच्चाई जानने के लिए तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे. मीम्स से लेकर अनगिनत पोस्ट तक, हर जगह बस इसी वीडियो का जिक्र है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

हालांकि कई साइबर एक्सपर्ट ने इस वायरल MMS को डीपफेक बताया था, लेकिन इसकी सच्चाई को लेकर अब भी कोई पुख्ता तथ्य सामने नहीं आया है. इस बीच अब सोशल मीडिया पर 11 मिनट 45 सेकेंड की चर्चा होने लगी है. हालांकि ऐसा कोई वीडियो है या नहीं इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर वायरल 11 मिनट 45 सेकेंड वाला पोस्ट

सोशल मीडिया पर अब एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है. जिसमें दो तस्वीर दिखाई गई है. पहली में 19 मिनट 34 सेकेंड लिखा है, जबकि दूसरी में 11 मिनट 45 सेकेंड लिखा है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि एक और आ गई. इसको @dua_Bint_Maryam नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया है.

जैसे ही ये पोस्ट सामने आई, कमेंट्स की भी बाढ़ आ गई. कुछ यूजर्स इसे फेक बता रहे हैं तो कुछ इसका लिंक मांगने में लगे हैं. हर कोई इस पोस्ट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

कमेंट्स की हो रही बौछार

हालांकि पोस्ट में सिर्फ तस्वीर दिखाई गई है, इसमें कोई वीडियो नहीं है. पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि लग रहा पूरी वेब सीरीज बनाकर ही मानेंगे ये लोग है ना. दूसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा कि सब कुछ दिखाने के बाद मुंह छुपाने का कोई मतलब बनता है क्या?

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 11:45 में कौन है ये और ये कब आ गया. आए दिन सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट सामने निकलकर आ रही है, जिनको ज्यादातर एक्सपर्ट डीपफेक बता रहे हैं.

Viral Videoवायरल
अगला लेख