करुण नायर को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं किया गया शामिल, क्या खत्म हो गया टेस्ट करियर?
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसमें शुभमन गिल को पहली बार कप्तान और रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है. चयनकर्ताओं ने करुण नायर को खराब फॉर्म के चलते बाहर कर दिया, जबकि साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल को मौका मिला है. गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं. सीरीज़ का पहला टेस्ट 2 अक्टूबर को अहमदाबाद और दूसरा 10 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा.

Karun Nair Dropped From IND Vs WI Test Series: भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने गुरुवार को दुबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया. इस टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि रविंद्र जडेजा उपकप्तान होंगे. यह सीरीज़ 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगी.
चयन समिति ने अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर को टीम से बाहर कर दिया है. इंग्लैंड दौरे पर नायर ने 4 टेस्ट मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया था, जिसके चलते उनका प्रदर्शन चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर पाया. अजीत अगरकर ने साफ कहा, “ईमानदारी से कहूं तो हमें करुण से थोड़ी और उम्मीद थी. दुर्भाग्य से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर खिलाड़ी को 15-20 टेस्ट का मौका नहीं मिल सकता. इस समय हमें लगता है कि देवदत्त पडिक्कल ज़्यादा योगदान दे सकते हैं.”
नायर की जगह सुदर्शन और पडिक्कल को मिला मौका
नायर की जगह दो युवा बल्लेबाजों को मौका मिला है- साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल. पडिक्कल पहले भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं और इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में अर्धशतक जड़ चुके हैं. चयनकर्ताओं का मानना है कि उनकी फॉर्म और तकनीक टीम के लिए उपयोगी साबित होगी.
दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 2 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- दूसरा टेस्ट: 10 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली
भारत की टेस्ट टीम (वेस्टइंडीज सीरीज़ के लिए)
- शुभमन गिल (कप्तान)
- रविंद्र जडेजा (उपकप्तान)
- यशस्वी जायसवाल
- केएल राहुल
- साई सुदर्शन
- देवदत्त पडिक्कल
- ध्रुव जुरेल
- वाशिंगटन सुंदर
- जसप्रीत बुमराह
- अक्षर पटेल
- नितीश कुमार रेड्डी
- मोहम्मद सिराज
- प्रसिद्ध कृष्णा
- कुलदीप यादव
- नारायण जगदीशन
खास बातें
- पहली बार शुभमन गिल घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
- जडेजा उपकप्तान के तौर पर टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे.
- करुण नायर बाहर, जबकि साई सुदर्शन और पडिक्कल को बड़ी जिम्मेदारी मिली.
- गेंदबाजी में बुमराह, सिराज, कुलदीप और अक्षर जैसे अनुभवी नाम मौजूद.
इस टीम के चयन से साफ है कि चयनकर्ता अब नए खिलाड़ियों को मौके देकर टेस्ट क्रिकेट में बदलाव की ओर बढ़ रहे हैं.