Begin typing your search...

भारत ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान, रवींद्र जडेजा को उपकप्तानी का जिम्‍मा

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की है. शुभमन गिल कप्तान, रवींद्र जडेजा उपकप्तान होंगे. श्रेयस अय्यर को पीठ की चोट के कारण छह महीने का ब्रेक मिला है, जबकि ऋषभ पंत चोट के कारण बाहर हैं. सरफराज खान को फिर टीम में जगह नहीं मिली. टीम में तेज गेंदबाज, स्पिनर और बल्लेबाजों का संतुलित मिश्रण है.

भारत ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान, रवींद्र जडेजा को उपकप्तानी का जिम्‍मा
X
( Image Source:  ANI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 25 Sept 2025 1:22 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. वरिष्ठ चयन समिति ने गुरुवार, 25 सितंबर को यह घोषणा की. टीम में कई महत्वपूर्ण बदलाव और नई जिम्मेदारियां देखने को मिल रही हैं.

सबसे बड़ी खबर यह है कि श्रेयस अय्यर, जो चयन के दावेदार थे, को लगातार पीठ में खिंचाव (back spasms) की समस्या के चलते लाल गेंद के क्रिकेट से छह महीने का ब्रेक दिया गया है. BCCI ने उनके स्वास्थ्य और फिटनेस को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया. इससे टीम की बल्लेबाजी में शेष विकल्पों को अवसर मिलेगा और युवा खिलाड़ियों को अवसर देने का रास्ता खुला है.

ऋषभ पंत को भी नहीं मिली जगह

इसके अलावा, ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में मैनचेस्टर में चोट लगी थी. उनकी चोट के कारण वह इस श्रृंखला में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उनके अनुपस्थिति में रवींद्र जडेजा को नई उपकप्तानी का जिम्मा सौंपा गया. चयन समिति के प्रमुख अजीत आगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ऋषभ पंत इस सीरीज के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं. हमें उम्मीद है कि वह अगले मैच में खेल पाएंगे. इसलिए हमने जडेजा को उपकप्तान बनाया है.”

टीम चयन में एक और खास बात यह रही कि सरफराज खान, जो चयन के दायरे में थे, उन्हें फिर से टीम में जगह नहीं मिली. अब उन्हें मुंबई के लिए आगामी रणजी ट्रॉफी में खेलते देखा जाएगा. इससे टीम में चयनकर्ताओं की रणनीति और फिटनेस के आधार पर खिलाड़ियों के चयन का संकेत मिलता है.

भारत की 15 सदस्यीय टेस्ट टीम इस प्रकार है

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, एन जगदीशन, साई सुदर्शन

जडेजा की उपकप्‍तानी से टीम को मिलेगी धार

टीम में बल्लेबाजों, स्पिनरों और तेज गेंदबाजों का संतुलित मिश्रण देखा जा सकता है. शुभमन गिल को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि जडेजा की उपकप्तानी से अनुभव और नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाजों के साथ, टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है. वहीं अक्षर पटेल और कुलदीप यादव स्पिन डिपार्टमेंट को संभालेंगे.

इस सीरीज में युवा खिलाड़ी जैसे यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल और साई सुदर्शन को अपनी छाप छोड़ने का अवसर मिलेगा. चयनकर्ताओं ने फिटनेस और प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम का संतुलन बनाने की कोशिश की है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख