Begin typing your search...

WPL 2025 जीतने पर MI पर जमकर हुई पैसों की बारिश, DC और GG भी हुई मालामाल; जानें किसे कितना मिला?

Mumbai Indians ने रिकॉर्ड दूसरी बार WPL का खिताब अपने नाम किया. उसने फाइनल मुकाबले में Delhi Capitals को 8 रनों से शिकस्त दी. इसके बाद MI पर पैसों की जमकर बारिश हुई. वहीं, DC और Gujarat Gaints को भी करोड़ों रुपये मिले. आइए, जानते हैं कि WPL जीतने वाली मुंबई इंडियंस और रनर-अप रही दिल्ली कैपिटल्स को कितने रुपये मिले. इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि किस खिलाड़ी को कौन सा पुरस्कार मिला...

WPL 2025 जीतने पर MI पर जमकर हुई पैसों की बारिश, DC और GG भी हुई मालामाल; जानें किसे कितना मिला?
X
( Image Source:  X )

WPL 2025 Winner Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस (MI) ने रिकॉर्ड दूसरी बार WPL का खिताब जीत लिया. उसने 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 8 रनों से हराया. इस जीत के बाद MI पर जमकर पैसों की बारिश हुई. वहीं, दिल्ली और गुजरात जाएंट्स को भी खूब पैसे मिले.

WPL के फाइनल मैच के बाद बांटे गए तमाम पुरस्कार मुंबई इंडियंस की झोली में आए. नैट सीवर ब्रंट को एक से ज्यादा पुरस्कार मिला. आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं...

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को कितने पैसे मिले?

मुंबई इंडियंस को WPL 2025 जीतने पर 6 करोड़ की राशि मिली. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को भी 3 करोड़ रुपये मिले. इसके साथ ही, गुजरात जाएंट्स को भी 1 से डेढ़ करोड़ रुपये मिला.

WPL 2025 में किसको क्या इनाम मिला?

  • नैट सीवर ब्रंट को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' और Most Valuable Player of the Season चुना गया. इसके साथ ही, उन्होंने ऑरेंज कैप को भी अपने नाम किया. ब्रंट ने इस सीजन में 523 रन बनाए.
  • अमेलिया केर ने पर्पल कैप पर कब्जा जमाया. उन्होंने इस सीजन कुल 18 विकेट चटकाए.
  • अमनजोत कौर को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन अवार्ड दिया गया.
  • चिनेली हेनरी को हाइएस्ट स्ट्राइकर का अवार्ड मिला.
  • एश गार्डनर को इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के मारने के लिए अवार्ड मिला.
  • अनाबेल सदरलैंड को इस सीजन का सबसे बेस्ट कैच पकड़ने का अवार्ड दिया गया.
  • शबनिम इस्माइल को सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने के लिए अवार्ड मिला.
  • गुजरात जाएंट्स को फेयरप्ले अवार्ड दिया गया.

हरनप्रीत कौर को चुना गया 'प्लेयर ऑफ द मैच '

बता दें कि फाइनल मुकाबले में DC ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमप्रीत कौर के शानदार अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए, जिसके जवाब में डीसी की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना सकी. कौर ने 44 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 66 रन की शानदार पारी खेली. उन्हें इसके लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. ब्रंट ने भी 28 गेंदों पर 30 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने 30 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख