IND Vs PAK Final: किसके नाम होगा 'सुपर संडे', क्या फाइनल की 'पनौती' से पार पा सकेगी टीम इंडिया या पाकिस्तान रचेगा इतिहास?

एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की पहली बार भिड़ंत होगी. भारत ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान को लगातार दो बार हराया है. इस बार उसका टारगेट जीत की हैट्रिक लगाना है. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने आक्रामक रुख अपनाने और खिलाड़ियों को पूरी स्वतंत्रता देने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि जीत उसी टीम को होगी, जो कम गलतियां करेगी.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 28 Sept 2025 6:00 AM IST

Asia Cup 2025 India Vs Pakistan Final: तारीख- 28 सितंबर, दिन- रविवार और स्थान- दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम... भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बार एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस 'सुपर संडे' मुकाबले को कौन अपने नाम करेगा, यह तो मैच के बाद ही पता चल सकेगा, लेकिन भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है. इस मैच में रोमांच और तनाव चरम पर होगा. दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर दबाव होगा और जो इसे ठीक तरह से हैंडल कर पाएगा, वही ट्रॉफी उठाएगा.

सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत के फाइनल जीतने पर क्या कप्तान सूर्यकुमार यादव ACC और PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेते हैं या नहीं... लेकिन उससे पहले उन्होंने फाइनल मुकाबले से पहले वाले फोटो शूट को रद्द कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं.


भारत क्या लगाएगी एशिया कप 2025 में जीत की हैट्रिक?

भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को लगातार दो बार हराया है. पहली बार टीम ने 7 विकेट से, जबकि दूसरी बार 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. ऐसे में उसकी नजर जीत की हैट्रिक लगाते हुए ट्रॉफी को अपने नाम करने पर होगी.


फाइनल की 'पनौती' क्या असर डालेगी?

भारत औऱ पाकिस्तान के बीच अब तक खेले गए 10 बड़े फाइनल मुकाबलों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. पाकिस्तान ने 7 बार जीत दर्ज की है, जबकि भारत को सिर्फ 3 बार ही जीत मिल सकी है. ऐसे में भारत की चुनौती इतिहास बदलने की होगी.

पाकिस्तान के कप्तान ने क्या कहा?

पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भारत के खिलाफ फाइनल से पहले अपनी टीम की रणनीति और रवैये को लेकर स्पष्ट संदेश दिया. उन्होंने सूर्यकुमार यादव के फोटोशूट में भाग नहीं लेने पर कहा कि यह पूरी तरह भारतीय टीम पर निर्भर है कि वे फोटोशूट में शामिल होना चाहते हैं या नहीं. वे जो चाहे करेंगे, हम केवल प्रोटोकॉल फॉलो करेंगे. अगर वे आएंगे तो आएंगे, और अगर नहीं आएंगे तो हम कुछ नहीं कर सकते.

"हमारा लक्ष्य एशिया कप जीतना है"

सलमान अली आगा ने मीडिया के शोर और बाहरी दबाव को अनदेखा करने की बात कही. उन्होंने कहा, "हम उन चीज़ों पर ध्यान नहीं देते जिन्हें हम नियंत्रित नहीं कर सकते. हमारा लक्ष्य एशिया कप जीतना है और कल हम पूरी ताकत से फाइनल जीतने का प्रयास करेंगे."

'जो टीम कम गलतियां करेगी वही जीत दर्ज करेगी'

पाक कप्तान ने अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा कि यह मैच की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा. उन्होंने पिछले मैचों का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले मैच में पिच घुमावदार थी, इसलिए स्पिनरों से शुरुआत की, जबकि बाद में पेसरों का उपयोग किया. उन्होंने जोर दिया कि India-Pakistan मुकाबले हमेशा दबाव वाले होते हैं, और जो टीम कम गलतियां करेगी वही जीत दर्ज करेगी.

"हम आक्रामक रहेंगे, खिलाड़ियों का समर्थन करूंगा"

सलमान आगा ने फाइनल से पहले यह स्पष्ट किया कि पाकिस्तान टीम पूरी तरह आक्रामक रुख अपनाएगी. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को फाइनल में स्वतंत्रता दी जाएगी और उनके निर्णयों का पूरा समर्थन किया जाएगा, आगा ने कहा, "हम आक्रामक रहेंगे. फाइनल में खिलाड़ियों को पूरी स्वतंत्रता दूंगा और उनका समर्थन करूंगा."

एशिया कप 2025 में अजेय है भारत

भारत ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। सुर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम का मनोबल ऊंचा है. ओपनर अभिषेक शर्मा फॉर्म में हैं और स्पिनर कुलदीप यादव विकेट टैली में दबदबा बनाए हुए हैं. हालांकि, फील्डिंग में कमजोरी नजर आई है. दुबई की 'रिंग ऑफ फायर' फ्लडलाइट्स के कारण भारत ने 12 कैच छोड़ दिए.

पाकिस्तान दे पाएगा चुनौती?

पाकिस्तान दो बार की एशिया कप विजेता है. उसे बांग्लादेश के खिलाफ करीबी जीत मिली थी, लेकिन बल्लेबाजी अभी भी कमजोर है. टीम को पावर-पैक्ड भारतीय लाइनअप का सामना करने के लिए शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ जैसे पेसर्स और स्पिनरों अबरार अहमद-मोहम्मद नवाज़ पर निर्भर रहना होगा.

Similar News